अपडेटेड 28 May 2025 at 16:02 IST

Bihar: 'लालू जी ने गड़बड़ किया है, तेज प्रताप सामने आकर सच्चाई बताएं और फिर...', विवाद में साले सुभाष यादव की एंट्री

तेज प्रताप यादव को लेकर शुरू हुए विवाद पर उनके मामा सुभाष यादव की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने लालू यादव के फैसले को गलत बताया है।

Follow : Google News Icon  
Tej Pratap Yadav with the alleged love interest Anushka Yadav
तेजप्रताप यादव अपनी कथित प्रेमिका अनुष्का यादव के साथ | Image: X

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की चर्चा इन दिनों बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है। तेज प्रताप की अनुष्का यादव संग तस्वीर वायरल होने के बाद उन्हें पार्टी और परिवार से निकाल दिया गया। RJD सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का का रास्ता दिखा दिया। हालांकि, इस पूरे विवाद पर तेज प्रताप की ओर से मीडिया में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। मगर परिवार के सदस्यों का इस घटनाक्रम पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। अब तेज प्रताप के मामा सुभाष यादव पूरे विवाद पर बड़ी बात कही है।

तेज प्रताप यादव बीते दिन अचानक उस वक्त चर्चा में आ गए जब उनके फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट में दावा किया गया कि वो अनुष्का यादव नाम की एक युवती के साथ बीते 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। पोस्ट वायरल होते ही बवाल मच गया।  विवाद बढ़ता देख उन्होंने दावा किया है कि उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया गया था। उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करके उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। मगर तेज प्रताप के पोस्ट वायरल होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से निकाल दिया। अब लालू के फैसले पर उनके साले सुभाष यादव की प्रतिक्रिया आई है।

लालू ने तेज प्रताप के साथ गलत किया-सुभाष यादव

तेज प्रताप यादव पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साले सुभाष यादव ने कहा, तेज प्रताप यादव ने बोला है कि ये फोटो गलत हैं। अब इसपर चर्चा करने की क्या जरूरत है। लालू जी ने थोड़ी गड़बड़ी की है। उन्होंने जल्दबाजी में तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया। ये गलत किया। मैं तेज प्रताप से बस इतना कहना चाहता हूं कि वो सामने आकर बिहार और मीडिया को सही बात बताएं।

चुनाव को लेकर सब किया गया है-सुभाष यादव

सुभाष यादव ने आगे कहा कि तेज प्रताप को सामने आकर सही बात बताना चाहिए। उनको बिहार की जनता को बताना चाहिए क्या सही और क्या गलत है। अगर उनके साथ गलत हुआ है तो उनको मीडिया को बताना चाहिए। सुभाष यादव ने लालू के लिए फैसले को गलत ठहराते हुए कहा कि उन्होंने जल्दबाजी में फैसला लिया है, जो गलत है। जब मीडिया ने यह सवाल किया कि क्या चुनाव देखते हुए जानबुझकर यह सब किया गया है?  इस सवाल के जवाब में साधु यादव ने कहा कि मुझे तो लगता है कि चुनाव को देखकर ही यह सब किया गया है। 
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के पुत्र का हुआ नामकरण, लालू-राबड़ी ने रखा 'इराज' नाम

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 May 2025 at 15:52 IST