अपडेटेड 28 May 2025 at 11:26 IST
तेजस्वी यादव के पुत्र का हुआ नामकरण लालू-राबड़ी ने रखा 'इराज' नाम, जानिए क्या है 'IRAJ' का मतलब?
लालू यादव ने अपने सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए लिखा, 'मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद!' इसके पहले 27 मई को एक बार फिर से पिता बनने की खुशी जाहिर करते हुए सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा था, सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ!
- भारत
- 4 min read

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में अपने पोते के साथ एक पारिवारिक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। इस पोस्ट में उन्होंने अपने पोते के नाम की घोषणा करते हुए लिखा, 'हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने ‘इराज’ रखा है।' लालू यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे का पूरा नाम इराज लालू यादव रखा है। उन्होंने इसके पीछे का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी साझा किया। लालू ने लिखा कि 'कात्यायनी का जन्म शुभ नवरात्रि के छठे दिन, यानी कात्यायनी अष्टमी को हुआ था। वहीं, यह नन्हा शिशु मंगलवार को जन्मा, जो कि हनुमान जी का पावन दिन माना जाता है। इसी कारण उसका नाम ‘इराज’ रखा गया है।'
पोस्ट के अंत में लालू यादव ने अपने सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए लिखा, 'मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद!' इसके पहले 27 मई को एक बार फिर से पिता बनने की खुशी जाहिर करते हुए सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा था, सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान! वहीं तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपने बड़े पापा बनने की खुशी जाहिर करते हुए लिखा था, 'बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार।'
लालू ने क्यों रखा पोते का नाम 'इराज'
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बुधवार सुबह एक खास पारिवारिक पल को साझा करते हुए अपने पोते के नाम की घोषणा की। उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और बहू राजश्री के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें वे अपने नवजात पोते को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने बताया कि पोते का नाम 'इराज' क्यों रखा है? लालू यादव ने बताया कि पोते का नाम 'इराज' रखने के पीछे उनकी धार्मिक भावना छिपी हुई है। उन्होंने बताया कि जैसे उनकी पोती का जन्म तैत्र नवरात्रि के छठे दिन माता कात्यायनी के नाम पर कात्यायनी रखा गया था ठीक उसी तरह से पोते का जन्म मंगलवार के दिन हुआ इसलिए उसका नाम 'इराज' रखा गया है। इराज का मतलब हनुमान जी की श्रद्धा का प्रतीक होता है। कामदेव को भी 'इराज' के नाम से जाना जाता है।
जानिए क्या होता है 'इराज' का मतलब
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव ने अपने बेटे तेजस्वी यादव और बहू राजश्री यादव के नवजात बेटे का नाम इराज लालू यादव रखा है। 'इराज' एक संस्कृत मूल का शब्द है, जिसका कई अर्थ होते हैं। यह नाम न केवल प्रभु हनुमान का एक रूप माना जाता है, बल्कि भगवान कामदेव का दूसरा नाम भी है। इसके अलावा इराज का अर्थ फूल, खुशी और जल से उत्पन्न हुआ व्यक्ति भी होता है। तेजस्वी यादव और राजश्री यादव को यह संतान मंगलवार के दिन कोलकाता के एक अस्पताल में प्राप्त हुई, जो हनुमान जी का दिन माना जाता है। यही कारण है कि इस दिव्य संयोग को ध्यान में रखते हुए नवजात का नाम 'इराज' रखा गया। गौरतलब है कि तेजस्वी और राजश्री की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई थी। इसके बाद, 27 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्रि के छठे दिन उनके घर बेटी का जन्म हुआ था, जिसे कात्यायनी नाम दिया गया था जो कि उस दिन पूजी जाने वाली देवी कात्यायनी के नाम पर। इस तरह परिवार में दोनों बच्चों के नाम धार्मिक आस्था, परंपरा और शुभ संयोगों से प्रेरित होकर रखे गए हैं।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 28 May 2025 at 11:21 IST