अपडेटेड 6 December 2025 at 12:32 IST

तेज प्रताप यादव ने 3 साल से नहीं भरा बिजली का बिल, 3 लाख 56 हजार से ज्यादा है बकाया, अब एक्शन की तैयारी!

Bihar News: तेज प्रताप यादव ने पटना के बेऊर स्थित निजी आवास का बिजली बिल पिछले 3 सालों से नहीं भरा है। उन्होंने आखिरी बार 2022 में बिल जमा किया था। बावजूद इसके उनका कनेक्शन नहीं काटा गया।

Follow : Google News Icon  
Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav | Image: ANI

Tej Pratap Yadav: RJD सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव अब नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। बिजली का बिल नहीं भरने को लेकर अब उन पर एक्शन हो सकता है। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप ने पिछले 3 सालों से पटना के बेऊर इलाके में स्थित अपने निजी मकान का बिजली का बिल नहीं भरा है और ये लाखों में है। अब बिजली विभाग की ओर से तेज प्रताप यादव को नोटिस भेजने की तैयारी है।

दरअसल, बिजली विभाग के नियमों के मुताबिक बिल 25 हजार रुपये से ज्यादा बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया जाता है, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप के घर बिजली का बिल 3 लाख 56 हजार रुपये से भी ज्यादा है।

2022 में भरा था आखिरी बार बिल

तेज प्रताप यादव का आवास बेऊर के पॉश इलाके में स्थित है। जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग के रिकॉर्ड से सामने आया है कि आखिरी बार उन्होंने अपने घर का बिजली का बिल जुलाई 2022 में जमा किया गया था। तब उन्होंने 1 लाख 4 हजार 799 रुपए जमा किए थे। इसके बाद से उन्होंने बिल नहीं भरा और  और न ही उनके मकान का कनेक्शन काटा गया।

3 लाख 56 हजार से ज्यादा बकाया

रिकॉर्ड के मुताबिक उनके नाम पर दर्ज इस कनेक्शन पर कुल बकाया राशि 3,24,974.28 रुपये है, जिसमें ऊर्जा बकाया 2,30,160.54 रुपये, विलंब शुल्क 23,681.59 रुपये और अन्य शुल्क 71,142.15 रुपये शामिल हैं। नवंबर 2025 का बिल जोड़ने के बाद, उनका कुल बकाया 3,56,135 रुपये हो गया है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप यादव के नाम से इस मकान में तीन फेज का अर्बन कनेक्शन जुलाई 2012 में लगा था। उनका इस घर में आना-जाना रहता है, जबकि वे फिलहाल अपने सरकारी आवास में रह रहे हैं।

एक्शन लेने की तैयारी में बिजली विभाग

बिहार में स्मार्ट मीटर लगाए गए, जिससे किसी भी उपभोक्ता पर बिल का भारी बकाया न रहे। रिचार्ज खत्म होते ही बिजली कट जाती है, लेकिन तेज प्रताप यादव के मामले में ऐसा नहीं हुआ। जिसके चलते इस पर सवाल उठ रहे हैं।

Advertisement

इस मामले में बिजली विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि राजनीतिक व्यक्ति होने से किसी को छूट नहीं मिल सकती है। बिजली बिल जमा नहीं करने पर विभाग कानूनी कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें: गुजरात में AAP विधायक गोपाल इटालिया पर फेंका गया जूता, मंच पर भाषण देते समय हुआ हमला; कांग्रेस पर बरसे केजरीवाल

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 December 2025 at 12:32 IST