अपडेटेड 29 May 2025 at 14:03 IST

'36 करोड़ मुआवजा, एक घर और...', पति तेज प्रताप से तलाक पर ऐश्वर्या ने रखी ये मांग, कोर्ट में अगली सुनवाई 21 जून को

तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले की सुनवाई आज, 29 मई को पटना फैमिली कोर्ट में हुई। दोनों पक्षों में से कोई भी व्यक्तिगत रूप से आज कोर्ट में कोई मौजूद नहीं हुआ।

Follow : Google News Icon  
Tej Pratap Yadav and Aishwarya divorce case
Tej Pratap Yadav and Aishwarya divorce case | Image: X

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव निजी जिंदगी की वजह से इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच आज, 29 मई को पटना सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे तलाक मामले की सुनवाई हुई। आज की सुनवाई में तेज प्रताप की ओर से वकील जगन्नाथ सिंह कोर्ट में उपस्थित रहे। वहीं, ऐश्वर्या की ओर से उनके मुख्य वकील की जगह जूनियर वकील राज कुमार श्रीवास्तव ने अदालत में पैरवी की।

तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी 12 मई 2018 में बड़े धूमधाम से हुई थी। जानी मानी हस्तियों के इस शादी का निमंत्रण दिया गया था। मगर कुछ ही दिनों में दोनों के रिश्तों में खटास आने लगी। विवाद बढ़ता गया और यह मारपीट तक पहुंच गया। ऐश्वर्या ने तेज प्रताप पर और उनके परिवार पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। इसके बाद 3 नवंबर 2018 को तेजप्रताप और एश्वर्या की ओर से तलाक की अर्जी कोर्ट में डाली गई । 13 सितंबर 2019 को एश्वर्या तेज प्रताप के घर से निकल गईं। फिलहाल तलाक का मामला कोर्ट में है। गुरुवार को दोनों पक्षों में से कोई भी आज व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ। अब इस मामले की अगली सुनवाई की 21 जून को होगी।

ऐश्वर्या ने फाइनल सेटलमेंट के लिए रखी ये डिमांड

ऐश्वर्या और तेज प्रताप की तलाक की प्रक्रिया अभी भी जारी है। रिपोर्टस के मुताबिक, ऐश्वर्या राय के परिवार ने तलाक के फाइनल सेटलमेंट के लिए एकमुश्त 36 करोड़ रुपए की मांग की है। यह मांग दोनों परिवारों के बीच सेटलमेंट के समय की गई थी। ऐश्वर्या खुद के लिए घर चाहती है। उन्होंने एक कार, ड्राइवर और नौकर की भी डिमांड रखी है। इसके साथ ही हर महीने खर्चे के लिए डेढ़ लाख रुपए पटना के पॉश इलाके में एक घर भी चाहती हैं। जानकारी के मुताबिक, फैमिली कोर्ट में वे यह डिमांड पहली ही रख चुकी हैं।

कौन है तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या 

बता दें कि ऐश्वर्या राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं। ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय 2019 लोकसभा चुनाव में लालू यादव ने को सारण से टिकट दिया, लेकिन वह हार गए थे। शादी के कुछ महीनों के भीतर दोनों के परिवारों में खटास पैदा हो गई थी। ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी पर भी मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने मुझे बाल खींचकर मारा और घर से बाहर निकाल दिया। राबड़ी आवास में गार्ड ने भी मुझे मारा है। राबड़ी देवी ने मेरा फोन छीन लिया। मां-बाप को जलील किया। उस समय यह मामला मीडिया के सामने भी आया था। इसके बाद चंद्रिका राय, उनकी पत्नी दल-बल के साथ राबड़ी देवी के आवास पहुंचे। पुलिस भी बुला ली गई थी। तब से दोनों के बीच विवाद चल रहा है। फिलहाल तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है।

Advertisement

अनुष्का यादव के साथ रिश्ते का ऐलान

तेज प्रताप यादव बीते दिन अचानक उस वक्त चर्चा में आ गए जब उनके फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट में दावा किया गया कि वो अनुष्का यादव नाम की एक युवती के साथ बीते 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। पोस्ट वायरल होते ही बवाल मच गया। विवाद बढ़ता देख उन्होंने दावा किया है कि उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया गया था। उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करके उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। मगर तेज प्रताप के पोस्ट वायरल होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से निकाल दिया। 
 

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब में ओवैसी ने खोली PAK के प्रोपेगेंडा की पोल, जमकर धोया

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 29 May 2025 at 14:03 IST