अपडेटेड 18 November 2025 at 18:11 IST
नहीं थम रहा लालू के घर का कलह, बेटा छोड़ कर भाग गया आप दीजिए किडनी... नाता तोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य ने फिर शेयर किया VIDEO; बवाल तय
Rohini Acharya Video: रोहिणी इस वीडियो में आगे यह भी कहती हैं कि लालू यादव को किडनी देना था तो बेटा सामने क्यों नहीं आया? बेटा छोड़कर भाग गया। आप दीजिए किडनी... यहां बता दें कि रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू यादव को अपनी एक किडनी दी हुई हैं।
- भारत
- 3 min read
Rohini Acharya Video: बिहार में महागठबंधन और खासकर राजद की करारी हार के बाद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में फूट पड़ गया है। लालू यादव की बेटी और राजद नेता तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने राजनीति से छोड़ने का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने लालू परिवार से भी नाता तोड़ने की बात कही थी। उन्होंने इसकी जानकारी बीते दिनों 15 नवंबर को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट करके दी थी। बिहार से बाहर जाते हुए उन्होंने पटना एयपोर्ट पर मीडिया से यह भी कहा था, "मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है। उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है।"
इस बीच अब रोहिणी आचार्य ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह गला खराब (तबीयत खराब) के साथ मोबाइल पर एक व्यक्ति (कन्हैया) से बात करती हुई दिखाई दी हैं।
आप हिसाब-किताब रखे हुए हैं कि मैं कितनी बार अपने मां-बाप के घर में जाती हूं?
इस वीडियो में रोहिणी उस व्यक्ति से यह पूछती हुई सुनी जा सकती हैं कि आप टीवी पर क्या बोल रहे थे और आपको बोलने के लिए किसने कहा था? इस सवाल पर वह व्यक्ति बोलता है कि मैंने कहा था कि बेटियों का काम है शादी के बाद में अपने घर में रहना। इस पर रोहिणी पूछती हैं कि मेरा आप हिसाब-किताब रखें हैं कि मैं कितनी बार अपने मां-बाप के घर में जाती हूं?
रोहिणी इस वीडियो में आगे यह भी कहती हैं कि लालू यादव को किडनी देना था तो बेटा सामने क्यों नहीं आया? बेटा छोड़कर भाग गया। आप दीजिए किडनी... यहां बता दें कि रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू यादव को अपनी एक किडनी दी हुई हैं।
Advertisement
हम आपकी तरह घटिया आदमी नहीं हैं। समझें? - रोहिणी यादव
वीडियो में रोहिणी आचार्य मोबाइल पर दूसरे साइड से बात कर रहे व्यक्ति से कहती हैं - आप अपने बेटियों को बोलिएगा, आप अपनी बहन को बोलिएगा, आप अपनी मां को बोलिएगा, आप अपनी बहू को बोलिएगा। आप इस बेटी (रोहिणी आचार्य) का जिम्मा नहीं लिए हैं। इस बेटी का जिम्मा लालू यादव, राबड़ी देवी ने लिया है। हम कितनी बार आकर के अपने मायके में बैठते हैं, जाकर हिसाब किताब कर लीजिएगा। हम आपकी तरह घटिया आदमी नहीं हैं। समझें?
रोहिणी आगे कहती हैं- हम अपने पति के घर पर बैठते हैं। मां-बाप जब-जब बुलाया है तब गए हैं। इस बार भी आपका बॉस लीडर तेजस्वी यादव बुलाया था, तब हम गए थे।
Advertisement
जब किडनी देने की बात आई तो बेटा भाग गया - रोहिणी आचार्य
रोहिणी ने फोन पर आगे कहा - शादीशुदा औरतों का क्या काम है, इ तो आप बहुत अच्छा से बता दिए। आप यह क्यों नहीं पूछे कि शादीशुदा औरत की हिम्मत कैसे हुई अपने बाप को किडनी देने की। बताइए... बेटा कहां है? बेटा काहे नहीं दिया? आप बताइए इसका जवाब? जब किडनी देने की बात आई तो बेटा भाग गया। आप आएं हैं किडनी देने के लिए? आइए ना आप किडनी दीजिए...
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 18 November 2025 at 16:56 IST