अपडेटेड 12 August 2025 at 12:29 IST

'हम इसका विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि बीजेपी...', SIR पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बीच तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर फिर बोला हमला

RJD नेता तेजस्वी यादव ने SIR को लेकर एक बार फिर चुनाव आयोग और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, यह भाजपा का षड्यंत्र है और भाजपा, चुनाव आयोग को आगे करके अपना काम करवा रही है।

Follow : Google News Icon  
Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav | Image: X

SIR Controversy Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बिहार समेत केंद्र की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। बिहार से लेकर दिल्ली के सियासी गलियारों तक SIR को लेकर संग्राम जारी है। इस बीच मंगलवार को SIR पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। पिछली सुनवाई में SC ने SIR पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इस बीच तेजस्वी यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमला बोला है।


RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में SIR होने पर कहा, यह बिहार का दुर्भाग्य है। लगातार कई मतदाताओं का नाम काटा जा रहा है, कई लोगों के पास दस्तावेज नहीं है और कई लोग ऐसे हैं जो बिहार के बाहर रह रहे हैं लेकिन बिहार में ही मतदान करते हैं। यह भाजपा का षड्यंत्र है और भाजपा, चुनाव आयोग को आगे करके अपना काम करवा रही हैl बिहार को जरूरत विशेष पैकेज और विशेष राज्य के दर्जे की थी ताकि बिहार आगे बढ़े। लेकिन SIR करवाया जा रहा है।

SIR का नहीं उसकी प्रक्रिया का विरोध है-तेजस्वी

तेजस्वी ने आगे कहा SIR का कोई विरोध नहीं कर रहा है बल्कि उसकी प्रक्रिया का विरोध है। उप मुख्यमंत्री ने तो खुद सारा मामला चुनाव आयोग पर थोप दिया। इस(SIR) पर कोर्ट में सुनवाई है। लोग अपने पक्ष को रखेंगे लेकिन कई बार चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट की भी बात को नहीं मान रहा है। चुनाव आयोग संवैधानिक संस्थान होने का दुरुपयोग कर रहा है।

सुप्रीम कोर्ट में SIR पर अहम सुनवाई

बता दें कि बिहार में जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हो रही है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय बेंच SIR की संवैधानिक वैधता को चुनाैती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई कर रही है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने SIR पर रोक लगाने से इनकार करते हुए चुनाव आयोग को प्रक्रिया पूरी करने को कहा था। साथ ही ये भी कहा था कि अगर बड़ी संख्‍या में नाम हटाए गए तो सुप्रीम कोर्ट इसमें दखल देगा।

Advertisement

तेजस्वी यादव और विजय सिन्हा आमने-सामने

वहीं, सोमवार को तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम के पास दो EPIC नंबर होने का दावा किया था। उन्होंने कहा था, "बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो EPIC नंबर हैं। वो भी दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का- एक में उम्र 57 साल है, और दूसरे में उम्र 60 साल है। चुनाव आयोग के एप्लीकेशन पर ये ऑनलाइन भी है। तो अब इसमें कौन फर्जीवाड़ा कर रहा है? लोगों को ये पता होना चाहिए।

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी के सारे आरोपों को निराधार बताया था। तेजस्वी यादव पर हमला बोलेते हुए विजय सिन्हा ने आगे कहा, दुखद है संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अपनी भाषा से किस तरह से राजनीति को कलंकित करते हैं। हल्केपन की राजनीति से वो अपनी विश्वसनीयता को खत्म कर रहे हैं। मेरी उम्र सर्टिफिकेट के अनुसार हैं। ये लोग कैसे हैं, पूरे बिहार की जनता जानती है। जंगल राज के युवराज को जवाब देना चाहिए, जैसे वो झूठे आरोप लगा रहे हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: आवारा कुत्तों पर SC के आदेश को लागू करने में जुटी रेखा गुप्ता सरकार
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 12 August 2025 at 12:29 IST