अपडेटेड 23 February 2024 at 14:50 IST

कौन है शार्प शूटर मोहम्मद कैफ? जिसके तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करने पर बिहार में आया सियासी उबाल

तेजस्वी यादव के मंच पर शार्प शूटर की मौजूदगी को लेकर अब कई सवाल उठाए जा रहे। वायरल तस्वीर को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई।

Follow : Google News Icon  
Tejashwi Yadav with sharp shooter Mohammad Kaif
तेजस्वी यादव के साथ शार्प शूटर मोहम्मद कैफ | Image: X@NikhilAnandBJP

Bihar Politics:  बिहार के पूर्व डिप्टी CM और RJD नेता तेजस्वी यादव राज्य की जनता का भरोसा जीतने के इन दिनों जन विश्वास यात्रा पर हैं। गुरुवार को उनकी यात्रा बिहार की सिवान पहुंची थी। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ मंच पर कई लोग मौजूद थे। मंच से तेजस्वी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें शार्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी नजर आ रहा है।

तेजस्वी यादव के मंच पर शार्प शूटर की मौजूदगी को लेकर अब कई सवाल उठाए जा रहे। वायरल तस्वीर को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई। सिवान के टड़वा स्थित खैल मैदान पर तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया। मंच पर तेजस्वी के साथ पूर्व स्पीकर अवध बिहारी चौधरी भी नजर आ रहे हैं। मगर उसी मंच पर शॉर्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी की भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। BJP इसे लेकर तेजस्वी पर हमलावर हो रही है।

कौन हैं ये शार्प शूटर मोहम्मद कैफ?

अब सवाल उठ रहा है कि कौन हैं ये शार्प शूटर मोहम्मद कैफ, जिसकी तस्वीर तेजस्वी यादव के साथ वायरल होने के बाद बिहार में सियासी बवाल आ गया है। बता दें कि मोहम्मद कैफ पर हत्या से लेकर कई गंभीर आरोप हैं। ये शार्प शूटर जेल भी जा चुका है। बंटी के नाम मशहूर ये शूटर सिवान के चर्चित पत्रकार राजदेव हत्याकांड का आरोपी है। इसके अलावे कई आपराधिक मामले में शामिल इस पर दर्जनों मामले दर्ज हैं।

शहाबुद्दीन के करीबी को लेकर सियासी बयानबाजी

मोहम्मद कैफ RJD के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का भी करीबी माना जाता है। वो शहाबुद्दीन के भगिना मोहम्मद यूसुफ की हत्याकांड में भी जेल चा चुका है। सिवान के BJP सांसद रहे ओमप्रकाश यादव के प्रेस प्रतिनिधि श्रीकांत भारतीय की हत्या में कैफ का नाम आया था। ऐसे कई आपराधिक मामले में जिसमें वो जेल तक की हवा काट चुका है। अग्निवीर योजना को लेकर छात्रों द्वारा सीवान स्टेशन पर  हंगामा किया गया था उसमें भी इसका नाम आया था और इसे जेल भी जाना पड़ा।

Advertisement

मोहम्मद कैफ ने कोर्ट में किया था सरेंडर

मोहम्मद कैफ ने 21 सितंबर 2016 में सिवान की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। सीबीआई ने इससे कई दिनों तक पूछताछ भी की थी। मगर साक्ष्य के अभाव में यह अदालत से बरी हो गया था। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने शक के आधार पर कैफ उर्फ बंटी को 3 महीने के लिए जेल भेजा था, मगर सीबीआई चार्जशीट जमा नहीं कर पाया और कैफ को क्लीन चिट मिल गई। अब यह सिवान में एक क्रिकेट अकेडमी चला रहा है।

तेजस्वी के साथ वायरल हुई तस्वीर

मोहम्मद कैफ शहाबुद्दीन के साथ कई बार मंच पर नजर आ चुका है। 2016 में जब शहाबुद्दीन भागलपुर जेल से रिहा होकर आने पर बगल में शार्प शूटर मोहम्मद कैफ ही थी। RJD के नेताओं के साथ मंच पर मोहम्मद कैफ की पहले भी तस्वीरें वायरल हो चुकी है जिसे लेकर BJP पहले भी सवाल उठाती आ रही है और अब एक बार इसके नाम पर विवाद शुरू हो गया है। 
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: तेजस्वी के सामने जब टूटने लगी कुर्सियां तो लालू के लाल का हुआ बुरा हाल!

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 February 2024 at 13:50 IST