अपडेटेड 27 December 2025 at 20:24 IST
Bihar: राबड़ी आवास के तहखाने में छुपा है पैसा-जेवर? रात के अंधेरे में घर खाली करने पर JDU ने उठाए सवाल तो भड़के तेज प्रताप- हम थे तो कोई...
बिहार की राजनीति में '10 सर्कुलर रोड' यानी राबड़ी देवी का पूर्व आवास इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस आवास को लेकर जदयू और राजद आपस में शब्दों से जंग लड़ रहे हैं। इस बीच इस मुद्दे पर तेज प्रपात ने भी तीखा बयान दिया है।
- भारत
- 3 min read

Bihar: बिहार की राजनीति में इन दिनों '10 सर्कुलर रोड' यानी राबड़ी देवी का पूर्व आवास को लेकर सियासत तेज हो गई है। अब आवास को खाली होने की प्रक्रिया के बीच 'तहखाने' की एंट्री हो गई है। तहखाने की एंट्री के बाद जदयू और राजद में बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने राबाड़ी देवी के पूर्व आवास को लेकर आरोप लगाया कि इस आवास में एक गुप्त तहखाना हो सकता है। नीरज कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा 'तहखाने में जमीन के अंदर कागजात से लेकर कैश और आभूषण आदि चीजें छिपाकर रखी गई हो सकती है। उन्होंने मांग की है कि आवास से बाहर जाने वाले सभी सामानों की गहन जांच होनी चाहिए।
तहखाने में जमीन के अंदर कागजात और कैश- नीरज कुमार
10 सर्कुलर रोड आवास को खाली करने पर नीरज कुमार ने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा 'सामान रात के अंधेरे में शिफ्ट किया गया। इस आवास में तहखाना भी है, जहां जमीन के अंदर कागजात से लेकर कैश और आभूषण आदि चीजें छिपाकर रखी गई हो सकती है। नीरज ने आवास परिसर से पौधे और गार्डन का सामान चोरी करने को लेकर भी राजद पर आरोप लगाया। उन्होंने मांग की है कि आवास से बाहर जाने वाले सभी सामानों की गहन जांच होनी चाहिए।
तहखाना है तो करवा लें जांच- तेज प्रताप यादव
जदयू के आरोपों पर पलटवार करते हुए जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लालू-राबाड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने JDU नेता नीरज कुमार के बयान तीखा बयान दिया है। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा 'करवा लें जांच। तहखाना है या नहीं सामने आ जाएगा। हम जब थे तब कोई तहखाना तो था नहीं। तहखाना है या नहीं ये तो जांच करवाने का विषय है।'
क्या है '10 सर्कुलर रोड' पूरा मामला?
यह पूरा मामला 25 नवम्बर से शुरू हुआ। दरअसल, 25 नवम्बर को बिहार भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को अलॉट किया गया '10 सर्कुलर रोड' का बंगला बदलकर '39 हार्डिंग रोड' आवंटित कर दिया। नोटिस मिलने के अगले दिन ही बिहार की राजनीति में 10 सर्कुलर रोड चर्चा के केंद्र में बन गया। राजद ने इसे नीतीश सरकार की बदले की कार्रवाई करार दिया था।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 December 2025 at 20:24 IST