अपडेटेड 24 February 2025 at 22:28 IST

बेटी को मिली सरकारी नौकरी, परिवार महाकुंभ से स्नान कर लौट रहा था, तभी लगी झपकी; भीषण हादसे में सभी 6 लोगों की दर्दनाक मौत

पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाला संजय कुमार का परिवार सपने में भी नहीं सोचा था कि पलक झपकते उनकी घर की खुशियां हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।

Follow : Google News Icon  
Bihar Road Accident
Bihar Road Accident | Image: X Social media

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। यह सिलसिला अब भी जारी है। महाकुंभ मेला अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। 26 फरवरी को महाशिवरात्री पर आखिरी अमृत स्नान के साथ एक महीने से चला आ रहा महाकुंभ का समापन हो जाएगा। मगर अब भी प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं हो रही है। इसके साथ ही महाकुंभ से लौटने के दौरान सड़क हादसों में भी कमी नहीं हो रही है। संगम से स्नान कर लौट रहे बिहार के रहने वाले एक ही परिवार के 6 सदस्यों क मौत हो गई।


राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाला संजय कुमार का परिवार सपने में भी नहीं सोचा था कि पलक झपकते उनकी घर की खुशियां हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। परिवार को कुछ दिन पहले ही इतनी बड़ी खुशी मिली थी कि घर में जश्न का माहौल था। दरअसल, संजय कुमार की बड़ी बेटी की नौकरी सिविल कोर्ट में रीडर के पद पर हुई थी। पहली पोस्टिंग गया में मिली थी। इतनी बड़ी खुशखबरी मिलने के बाद पूरा परिवार महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचा।


महाकुंभ से लौट रहा था परिवार

संजय कुमार का पूरा परिवार एक साथ पवित्र संगम में डुबकी भी लगाई। स्नान संपन्न होने के बाद सभी खुशी-खुशी घर लौट रहा था। मगर बिहार लौटने के दौरान आरा में परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। भीषण सड़क हादसे में परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी। भोजपुर में तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा पटना से 40 किमी पहले आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई।

झपकी आने की वजह से हुआ हादसा

कार और ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे के बाद डेड बॉडी इस तरह बिखर गयी थी कि उसे समेटना मुश्किल हो रहा था। कार का एक पहिया 20 फीट दूर पड़ा मिला। काफी कोशिश के बाद सभी मृतकों को कार से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि हादसा चालक को झपकी आने की वजह से हुआ।

Advertisement

कौन चला रहा था कार?

जानकारी के मुताबिक, कार संजय कुमार के बेटे लाल बाबू सिंह चला रहे थे। गाड़ी जगदीशुपर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज बाजार के पेट्रोल पंप के पास जब पहुंची तो लाल बाबू को झपकी आ गई और फिर उन्होंने कार से नियंत्रण खो दिया। कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आधी कार ट्रक के अंदर घुस गई।

हादसे में इनकी गई जान

इस भीषण हादसे में संजय कुमार, पत्नी करुणा देवी, बेटा लालबाबू सिंह, भतीजी प्रियम, संजय कुमार की साली आशा किरण और एक रिश्तेदार जूही रानी की मौत हो गई। कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी छह लोगों का दाह संस्कार पटना के गुलाबी घाट पर कर दिया गया। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'जंगलराज वालों को हमारी आस्था...', PM मोदी ने लालू-विपक्ष पर साधा निशाना

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 22:21 IST