अपडेटेड February 24th 2025, 21:12 IST
प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को बिहार दौरे पर भागलपुर पहुंचे। कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ-साथ उन्होंने यहां से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त भी जारी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जहां बिहार में डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाए तो विपक्ष पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में लालू यादव के जंगलराज का भी जिक्र किया। यही नहीं प्रयागराज महाकुंभ को लेकर लालू यादव के बयान पर पीएम ने करारा पलटवार किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, NDA सरकार भारत की गौरवशाली विरासत के संरक्षण और वैभवशाली भविष्य के निर्माण के लिए एक साथ काम कर रही है। लेकिन ये जो जंगलराज वाले हैं, इन्हें हमारी धरोहर से, हमारी आस्था से नफरत है। पहले किसान संकट से घिरा रहता था। जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते। NDA सरकार ने इस स्थिति को बदला है।
वहीं, लालू यादव के महाकुंभ को फालतू बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इस समय प्रयागराज में एकता का महाकुंभ चल रहा है। ये भारत की आस्था का, भारत की एकता और समरसता का सबसे बड़ा महोत्सव है। पूरे यूरोप की जितनी जनसंख्या है, उससे भी अधिक लोग इस एकता के महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं, लेकिन ये जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं। राम मंदिर से चिड़ने वाले लोग महाकुंभ को भी कोसने का काई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
NDA सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार की एक और बड़ी समस्या का समाधान NDA सरकार कर रही है। नदियों पर पर्याप्त पुल ना होने के कारण बिहार को अनेक समस्याएं होती हैं। आपको आने जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए हम तेजी से काम कर रहे हैं। अनेक पुल बनवा रहे है। यहां गंगाजी पर 4 लेन के पुल के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इस पर 1100 करोड़ से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं।
पब्लिश्ड February 24th 2025, 18:49 IST