अपडेटेड 24 May 2025 at 23:41 IST

तेज प्रताप यादव ने डिलीट किया 12 साल से रिलेशनशिप वाला पोस्ट, कहा- हैक हुआ अकाउंट, मेरे परिवार को किया जा रहा बदनाम

लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने पोस्ट कर जानकारी दी है कि 12 साल पुराने रिलेशनशिप के इजहार वाला पोस्ट राजद नेता ने नहीं की है। किसी ने उनके अकाउंट को हैक कर लिया।

Follow : Google News Icon  
tej pratap yadav
तेज प्रताप यादव का नया पोस्ट। | Image: @tejpratapyadav-FB

बिहार के पूर्वप मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लाल तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक से पहले अनुष्का यादव नाम की एक लड़की के लिए इजहारे मोहब्बत का पोस्ट शेयर किया गया बाद में कहा गया। हालांकि, बाद में उस पोस्ट को डिलीट कर तेज प्रताप यादव की ओर से जानकारी दी गई कि ये पोस्ट उन्होंने नहीं किया, किसी ने उनके अकाउंट को हैक कर लिया है।

तेज प्रताप ने ताजा पोस्ट में लिखा, "मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तश्वीरो को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है,मैं अपने सुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दें।"

क्या था तेज प्रताप यादव के अकाउंट से किया गया पोस्ट?

दरअसल, तेज प्रताप यादव के पहले पोस्ट में लिखा गया था, "मैं तेज प्रताप यादव और  मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं हमलोग पिछले 12 सालों से एक Relationship में रह रहें हैं l में बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं.... इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे"

पहले पोस्ट फिर डिलीट और फिर फाइनल पोस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेज प्रताप ने पहले फेसबुक पर ये पोस्ट तो किया, लेकिन कुछ ही देर में इसे डिलीट भी कर दिया। हालांकि, फिर थोड़ी देर में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर डालकर पोस्ट किया। 24 मई को 6 बजकप 28 मिनट के करीब तेज प्रताप यादव ने इस पोस्ट को फेसबुक पर शेयर किया है। 16 हजार से ज्यादा लाइक्स, 4.1K से ज्यादा कमेंट और 817 बार शेयर किया जा चुका है।

Advertisement

तेज प्रताप यादव की 2018 में हुई थी शादी

बता दें, लालू के लाल तेज प्रताप यादव की ऐश्वर्या राय नाम की एक लड़की के साथ 12 मई 2018 को पटना में बड़े धूमधाम से शादी हुई थी। तेज प्रताप, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े बेटे हैं। वहीं ऐश्वर्या राय बिहार के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं। इस शादी को दो प्रमुख राजनीतिक परिवारों के बीच एक महत्वपूर्ण गठबंधन कहा जाता था। वहीं तेज प्रताप ने भी इसे माना है।

वहीं दूसरी ओर तलाक की प्रक्रिया के दौरान ऐश्वर्या राय ने तेज प्रताप यादव, राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। उन्होंने घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के मामले भी दर्ज कराए। इसके बाद कोर्ट ने ऐश्वर्या को सेक्योरिटी देने के लिए 'प्रोटेक्शन ऑर्डर' जारी किया। वर्तमान में, तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक का मामला अदालत में लंबित है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 12 साल से रिलेशनशिप में हूं... लालू यादव के लाडले तेज प्रताप यादव ने खुल्लम-खुल्ला किया प्यार का इजहार, ऐसे कही अपने दिल की बात

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 23:31 IST