अपडेटेड 15 May 2025 at 15:03 IST

Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा हाई, बिना अनुमति अंबेडकर छात्रावास पहुंचे राहुल गांधी तो मचा बवाल, क्यों भड़के कांग्रेस नेता?

पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश के बावजूद भी राहुल गांधी अंबेडकर छात्रावास में छात्रों को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे। इस दौरान जमकर बवाल हुआ।

Follow : Google News Icon  
Rahul Gandhi Bihar Visit
Rahul Gandhi Bihar Visit | Image: ANI

बिहार में इस विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव की सरगर्मी धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है। वहीं, सभी दलों के नेताओं का बिहार दौरे भी तेज हो रहा है। इस कड़ी में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार,15 मई को एक बार फिर बिहार दौरे पर पहुंचे। राहुल इस बार अपनी यात्रा में दलित राजनीति पर फोकस कर रही है। यही वजह है कि उन्होंने अंबेडकर छात्रावास में दलित छात्रों के साथ संवाद का कार्यक्रम रखा था। मगर उनके दरभंगा पहुंचते ही बवाल शुरू हो गया।


राहुल दरभंगा जिले के मोगलपुरा के अंबेडकर छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे थे। मगर प्रशासन ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। प्रशासन ने राहुल गांधी को अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद पहले तो सड़क पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच बवाल हुआ। इसके बाद राहुल गांधी पैदल ही छात्रावास के लिए निकल गए। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पैदल ही सड़क पर निकल गए।

पुलिस के साथ धक्का-मुक्का कर मंच पर पहुंचे राहुल

पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश के बावजूद भी राहुल गांधी अंबेडकर छात्रावास में छात्रों को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस और उनके सुरक्षा गार्ड के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने राहुल को रोकने की हर मुमकिन कोशिश की पर वो नहीं माने। छात्रावास में आधे-घंटे तक जमकर बवाल हुआ। कुर्सियां भी फेंकी गई। काफी शोर-शराबे के बीच राहुल मंच पर पहुंचकर छात्रों को संबोधित करने लगे।

केंद्र सरकार पर बोला हमला

राहुल गांधी ने छात्रों से कहा कि प्रशासन के लोग और एनडीए की सरकार मुझे यहां नहीं आने देना चाहती थी, लेकिन जब तक मेरे पास आपलोगों का साथ है, मुझे कोई नहीं रोक सकता है।  मुझे पता कि इस छात्रावास में दलित छात्रों के साथ कैसा सलूक होता है, जैसे ही बिहार में हमारी सरकार बनेगी सबकुछ ठीक कर देंगे। दलित छात्रों के साथ कोई गलत नहीं कर पाएगा.। राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैंने कहा था कि केंद्र सरकार को जातीय जनगणना करानी पड़ेगी और देखिये आखिरकार केंद्र की सरकार ने हमलोगों की बात मान ली। अब जातीय जनगणना पूरे देश में होगीय़

Advertisement

प्रशासन पर भड़के कांग्रेस नेता

छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि आप 90 परसेंट हो। आप अपनी ताकत समझो। आपको भटकाकर, दबाकर, डराकर, इधर-उधर करके रोका जाता है।  इस देश में आपके लिए कोई जगह नहीं है। राहुल को इस तरह कार्यक्रम में शामिल होने से रोकने पर बिहार कांग्रेस के कई नेता भड़क उठे।
 

यह भी पढ़ें: 'वहां से मांगने वालों की कतार...', राजनाथ ने PAK को दिखाई उसकी औकात

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 15:03 IST