अपडेटेड 27 November 2025 at 10:36 IST

Rabri Devi Bungalow: राबड़ी देवी खाली करेंगी 10 सर्कुलर रोड वाला आवास? दो-दो हाथ करने के मूड में RJD

बिहार भवन निर्माण विभाग ने बीते दिनों यह सूचना जारी की कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पटना में स्थित 10 सर्कुलर आवास खाली करना होगा। अब इसे लेकर बिहार की सियासत में नया भूचाल आ गया है।

Follow : Google News Icon  
Rabri Devi Bungalow Row
Rabri Devi Bungalow Row | Image: ANI

बिहार की राजनीति में इन दिनों नया संग्राम छिड़ गया है। पूर्व सीएम राबड़ी देवी को राजधानी पटना में 10 सर्कुलर रोड पर स्थित आवास को खाली करने का निर्देश दिया है। इस आदेश नई सरकार के गठन के बाद भवन निर्माण विभाग की ओर जारी किया गया है। अब सरकार के इस फैसले पर सियासी बयानबाजी जारी है। नोटिस मिलते ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सरकार पर जोरदार हमला बोल दिया है और पार्टी से इसे बदले की कार्रवाई बता रही है।

बिहार भवन निर्माण विभाग ने बीते दिनों यह सूचना जारी की कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पटना में स्थित 10 सर्कुलर आवास खाली करना होगा। अब उन्हें 39 हार्डिंग रोड का नया बंगला दिया गया है, जिसे स्थायी रूप से नेता प्रतिपक्ष के लिए अलॉट कर दिया गया है। मगर RJD इस पहले  को मानने के लिए तैयार नहीं है और आर-पार की लड़ाई के मूड में है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है।

किसी कीमत पर राबड़ी देवी बंगला खाली नहीं करेंगी-RJD

RJD के के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने बुधवार को मीडिया के सामने ये साफ-साफ कह दिया कि राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव यह आवास किसी हाल में नहीं छोड़ेंगी। मंगनीलाल मंडल ने कहा, सरकार के मन में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के प्रति जहर भरा हुआ है। 2005 से नीतीश जी मुख्यमंत्री हैं, 20 साल से RJD विपक्ष में है, स्थायी बंगला क्यों नहीं दिया गया?  इतने वर्षों में कभी इस बंगले को लेकर कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब अचानक क्यों?

सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है- मंगनीलाल मंडल 

वहीं, बिहार सरकार द्वारा आबंटित नए बंगले को लेकर मंगनीलाल मंडल ने कहा, जो नया बंगला अलॉट किया है, उसकी जगह यही 10 सर्कुलर रोड वाला बंगला ही दे देते। लेकिन नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस का विश्वास जीतने के लिए नीतीश जी लालू परिवार को अपमानित कर रहे हैं। गृह विभाग और पुलिस उनके हाथ से भाजपा ने छीन लिया है, इसलिए अब वे यह सब कर दिखा रहे हैं।

Advertisement

यह एक संवैधानिक प्रक्रिया-BJP

वहीं, बंगला विवाद पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, बंगला किसी विधायक, सांसद, विधान परिषद के सदस्य, नेता प्रतिपक्ष, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को मिलता है, यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है। इस पर जिद करना उचित नहीं है।

तेजप्रताप यादव को भी मिला नोटिस

बता दें कि राबड़ी देवी के नाम पर आवंटित आवास के अलावा लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को भी अपना सरकारी आवास खाली करना होगा। हसनपुर से विधायक होने के नाते 26 M स्ट्रैंड रोड आवास मिला था, लेकिन इस चुनाव में उन्हें महुआ विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा। क्योंकि अब तेजप्रताप विधायक नहीं है, उन्हें सरकारी आवास को छोड़ना होगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'अपराध समाप्त नहीं हुआ है, आगे...', बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 10:36 IST