अपडेटेड 26 November 2025 at 15:05 IST
Bihar: 'नीतीश कुमार ने सुशासन दिया है, अपराध समाप्त नहीं हुआ है, आगे उसको...', गृह विभाग संभालने के बाद क्राइम पर बोले सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने सुशासन दिया है। अपराध समाप्त नहीं हुआ है लेकिन अब अपराध के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।
- भारत
- 2 min read

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग का जिम्मा भी संभाल लिया है। वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधारी पुरे एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पहली बार गृह विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद सम्राट चौधरी ने साफ-साफ कह दिया कि उनका लक्ष्य बिहार से हर हाल में अपराध को समाप्त करना है। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने सुशासन दिया है। मगर प्रदेश में अपराध समाप्त नहीं हुआ है।
बिहार के नए गृह मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता सम्राट चौधरी ने पदभार संभालते ही अपराधियों, माफियाओं और छेड़खानी करने वाले रोमियो को खुली चेतावनी दे दी है। अपराधियों के खातमे के लिए बैठकों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सरदार पटेल भवन पहुंचते ही सम्राट चौधरी ने गार्ड ऑफ ऑनर लिया और उसके तुरंत बाद पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लंबी समीक्षा बैठक की। इस बैठक में कई सख्त और अहम फैसले लिए गए।
अपराधियों पर अब कड़ा लगाम लगेगा-सम्राट चौधरी
अपराधियों पर लगाम लगाने की अपनी योजना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "नीतीश कुमार ने सुशासन दिया है। अपराध समाप्त नहीं हुआ है लेकिन अपराध के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। आपराधिक घटनाएं हो रही है और यह चिंता का विषय है लेकिन आगे इसे भी ठीक करना है।"
यूपी के तर्ज पर बिहार में एंटी रोमियो का होगा गठन
गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए यह भी कह दिया कि अब प्रदेश में कोई भी रोमियों घूम नहीं पाएगा। इसके लिए यूपी के तर्ज पर बिहार में भी विशेष फोर्स का गठन किया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है। राज्य में बढ़ते अपराध और महिलाओं के खिलाफ घटनाओं को देखते हुए सरकार ने तुरंत प्रभाव से सख्त कदम उठाने का ऐलान किया है। आने वाले दिनों में बिहार पुलिस बड़े स्तर पर छापेमारी और अभियान चलाने वाली है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 15:05 IST