अपडेटेड 25 August 2025 at 22:34 IST

Bihar: पटना में बवाल, कार में लड़के-लड़की की लाश मिलने की वारदात से गुस्साई भीड़ ने किया पथराव और आगजनी, कई पुलिसकर्मी जख्मी

Bihar News: मिली जानकारी के अनुसार, पटना के इंद्रपुरी इलाके के रोड संख्या 12 में बीते 15 अगस्त को एक खड़ी कार में दो बच्चों के मृत पाए जाने की घटना के विरोध में लोगों ने पटना में हिंसक प्रदर्शन किया। नाराज लोगों ने पटना के अटल पथ पर विरोध प्रदर्शन किया। देखते ही देखते यह विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया।

Follow : Google News Icon  
Protest in Patna
Protest in Patna | Image: ANI/Social Media/X

Bihar News Patna: बिहार की राजधानी पटना से आज एक हिंसक प्रदर्शन की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, यह प्रदर्शन बीते दिनों पटना में एक कार से दो बच्चों (लड़का और लड़की)के शव मिलने के विरोध में हुआ है। वहीं, इस प्रदर्शन में आगजनी भी हुई है। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पटना के इंद्रपुरी इलाके में खड़ी एक कार में दो बच्चे मृत पाए गए थे। उसके विरोध में लोगों ने पटना में हिंसक प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों मृत बच्चों की पहचान पांच साल के दीपक कुमार और सात साल की लक्ष्मी के रूप में की गई, जो भाई-बहन थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पटना के अटल पथ पर विरोध प्रदर्शन 

मिली जानकारी के अनुसार, पटना के इंद्रपुरी इलाके के रोड संख्या 12 में बीते 15 अगस्त को एक खड़ी कार में दो बच्चों के मृत पाए जाने की घटना के विरोध में लोगों ने पटना में हिंसक प्रदर्शन किया। नाराज लोगों ने पटना के अटल पथ पर विरोध प्रदर्शन किया। देखते ही देखते यह विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने डेढ़ घंटे से अधिक समय तक अटल पथ को जाम कर दिया और आगजनी की। लोगों ने इस मामले में पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। गुस्साए लोगों ने बच्चों की मौत मामले में न्याय की मांग करते हुए यह प्रदर्शन शुरू किया था।

कई पुलिसकर्मियों को पत्थरबाजी से चोटें लगी हैं -  एसएसपी कार्तिकेय शर्मा

इस घटना पर पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बड़ी जानकारी दी है। एसएसपी पटना कार्तिकेय शर्मा ने बताया, "कई पुलिसकर्मियों को पत्थरबाजी से चोटें लगी हैं। उन्हें इलाज के लिए चिकित्सालय भेज दिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत को लेकर पूछताछ की जा रही है। फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।"
2 बच्चों के मृत पाए जाने की घटना पर उन्होंने कहा, "डॉक्टर की रिपोर्ट सबके सामने है, जिसके अनुसार हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टर के द्वारा कुछ और जांच भी लिखी गई हैं। जब तक पुष्टि नहीं हो जाती, किसी को हिरासत में नहीं लिया जा सकता।"

Advertisement

ये भी पढ़ें- Delhi: बेहद खतरनाक थे राजेश के इरादे, CM रेखा गुप्ता पर चाकू से हमले की थी प्लानिंग, दिल्ली पुलिस ने रिकवर किया नाइफ

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 25 August 2025 at 22:34 IST