अपडेटेड 11 November 2025 at 10:01 IST

Bihar: 'चुनाव के समय में इस तरह की घटना यदा कदा होती रहती, मगर बिहार....', दिल्ली ब्लास्‍ट पर बोले प्रशांत किशोर, जनता से की ये अपील

दिल्ली ब्लास्ट पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "चुनाव के समय में इस तरह की बातें यदा कदा होती रहती है। उससे बिहार के लोगों को विचलित होने की जरूरत नहीं है।

Follow : Google News Icon  
 Prashant Kishor on Delhi Blast
Prashant Kishor on Delhi Blast | Image: ANI

बिहार में दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले दिल्ली में हुए धमाके को लेकर अब राजनीतिक दलों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को एक हुंडई i20 कार में हुए धमाके की जांच जारी है। धमाके की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई नए-नए खुलासे हो रहे हैं।  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अन्य खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही हैं ताकि घटना के हर तार को जोड़ा जा सके। घटना पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया आई है।


सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली धमाके की अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से तार जुड़े हुए हैं। खुफिया एजेंसियो को शक I- 20 कार में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले डॉक्टर उमर मोहम्मद सवार थे। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं, जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने घटना को चुनाव से जोड़ते हुए कहा कि चुनाव के समय में देश में इस तरह की घटना यदा कदा होती रहती है।

राष्ट्रीय सुरक्षा देश का मामला है-PK

दिल्ली ब्लास्ट पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "चुनाव के समय में इस तरह की बातें यदा कदा होती रहती है। उससे बिहार के लोगों को विचलित होने की जरूरत नहीं है। बिहार का चुनाव है बिहार के मुद्दे पर वोट होना चाहिए। सुरक्षा के लिए बिहार और देश के लोगों ने संसद में लोगों को भेजा है। पक्ष-विपक्ष वहां है। राष्ट्रीय सुरक्षा देश का मामला है। सब लोग सरकार के साथ खड़े हैं। उचित कार्रवाई सरकार करेगी।"

आतंकवाद के खिलाफ खुलकर बोले विपक्ष- दिलीप जायसवाल 

वहीं, दिल्ली ब्लास्ट पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "ये घटना बहुत दुखद है। मुझे लगता है कि इस तरह की घटना को अंजाम देकर पूरे देश के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मैं विपक्ष के नेताओं से अपील करूंगा कि आतंकवाद के खिलाफ खुलकर बोलिए। क्यों नहीं आप बोलते हैं खुलकर?  इस प्रकार के उग्रवादियों के खिलाफ जब तक हम एक होकर आवाज नहीं उठाएंगे तो ऐसे लोगों को रोक पाना सरकार के लिए मुश्किल होता है। मैं सभी से अपील करूंगा कि इस प्रकार की घटना का खुलकर विरोध होना चाहिए।"

Advertisement

दिल्ली धमाके की जांच में नए खुलासे

सूत्रों के मुताबिक, I-20 कार ने हरियाणा से दिल्ली में बदरपुर के रास्ते एंट्री की थी। ब्लास्ट से ठीक पहले की CCTV फुटेज सामने आई है। फुटेज में एक शख्स I-20 कार में देखा गया है। कार का ड्राइवर काले रंग का मास्क पहने हुए है। आपको बता दें कि मोहम्मद उमर फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है। दिल्ली ब्लास्ट पर दिल्ली पुलिस, यूपी ATS, हरियाणा पुलिस और J&K पुलिस साथ मिलकर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: Delhi Blast Update: दिल्ली धमाके को लेकर थोड़ी देर में अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग; NIA, IB समेत टॉप जांच एजेंसियां बैठक में होंगी शामिल

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 November 2025 at 10:01 IST