अपडेटेड 11 November 2025 at 09:09 IST

Delhi Blast Update: दिल्ली धमाके को लेकर थोड़ी देर में अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग; NIA, IB समेत टॉप जांच एजेंसियां बैठक में होंगी शामिल

दिल्ली धमाके को लेकर थोड़ी ही देर में गृह मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठक होनी वाली है। बैठक की अध्यक्षता खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।

Follow : Google News Icon  
Amit Shah high level meeting on Delhi Blast
दिल्ली धमाके को लेकर अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग | Image: ANI

Delhi Blast: राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास सोमवार शाम को कार में हुए बम धमाके की घटना ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब तक बम विस्फोट की जांच में कई बड़े खुलासे हुए हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इस ब्लास्ट के तार हरियाणा के फरीदाबाद स्थित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हुए हैं। घटना को लेकर थोड़ी ही देर में गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक होने वाली है।

सोमवार शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में हुए विस्फोट में अब तक नौ लोगों की मौत हो गई हैं, वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जांच एजेंसियां हर पहलू की जांच कर रही है। वहीं, गृह मंत्रालय इस गंभीर घटना को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक करने वाली है। बैठक में NIA, IB समेत टॉप जांच एजेंसियां शामिल होंगी।

दिल्ली धमाके को लेकर हाई लेवल मीटिंग

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 9:30 बजे गृह मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें आंतरिक सुरक्षा के सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इसमें इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के प्रमुख, गृह मंत्रालय के सचिव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

घटना की जांच में जुटी जांच एजेंसी

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में विस्फोट की वजह, संदिग्धों की गिरफ्तारी,आतंकी मॉड्यूल को लेकर हुए खुलासे समते अब तक की हर अपडेट पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले सोमवार को घटना के बाद एक बयान जारी कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि - NSG और NIA की टीमों ने FSL के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है। आसपास के सभी CCTV कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी से भी बात की है।

Advertisement

गृह मंत्री शाह ने क्या कहा?

गृह मंत्री शाह ने कहा, "हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी और हम नतीजा जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे। मैं शीघ्र ही घटनास्थल पर जाऊंगा और तुरंत अस्पताल भी जाऊंगा।"

वहीं, दिल्ली धमाके में घायल और पीड़ित हुए लोगों से मिलने के लिए अमित शाह सोमवार देर शाम लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। घटना के बाद मंगलवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अन्य खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही हैं। घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi Blast: दिल्ली में धमाके के बाद हाई अलर्ट पर UP, बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन-एयरपोर्ट तक सघन चेकिंग, जांच एजेंसियां भी अलर्ट

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 11 November 2025 at 09:09 IST