अपडेटेड 24 February 2025 at 09:04 IST
PM मोदी आज बिहार को देंगे सौगात, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर गरमाई सियासत; तेजस्वी यादव-प्रशांत किशोर ने साधा निशाना
पीएम मोदी आज बिहार के भागलपुर दौरे पर रहेंगे जहां वह किसानों को बड़ी सौगात देंगे। इस बीच उनके दौरे को लेकर सियासत गर्मा गई है।
- भारत
- 3 min read

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी आज बिहार के भागलपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को 19वीं किस्त की सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 22 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजेंगे। इस बीच पीएम के बिहार दौरे को लेकर सियासत गर्मा गई है।
दरअसल, बीते दिन बिहार में तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे। उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ दरभंगा में मखाना किसानों से बातचीत की थी। इस दौरान मखाना बोर्ड के गठन को लेकर उनसे चर्चा की। इस बीच पीएम मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर विपक्ष हमलावर है।
सत्ता में बने रहने के लिए आ रहे बिहार- तेजस्वी
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के दौरे पर कहा कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार का चुनाव है इसलिए अब सब बिहार आएंगे। बिहार ने डबल इंजन की सरकार को 20 साल तक मौका दिया। साक्षरता के मामले में बिहार सबसे पीछे है, प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में बिहार सबसे पीछे है, किसानों की आय में सबसे पीछे है, बेरोजगारी, गरीबी में बिहार नंबर वन है।'
उन्होंने आगे कहा, 'पीएम मोदी आते हैं तो अच्छी बात है लेकिन जब आते हैं तब वह जुमलेबाजी करते हैं। बिहार के किसान की समस्या और राज्य की तुलना में अलग है बिहार में किसान मर रहे हैं लेकिन उन्होंने इनके लिए कुछ नहीं किया। बजट में इन्होंने बिहार को ठगने का काम किया। इन्हें बिहारियों से मतलब नहीं है। ये आ रहे हैं तो ये गरीबी मिटाने के लिए नहीं बल्की जनता को भ्रमित करने आ रहे हैं।’
Advertisement
अपने स्वार्थ के लिए आ रहे- आरजेडी नेता
इससे एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि ‘हर दिन कोई न कोई आएगा। दिल्ली चुनाव खत्म हो गया है। हर कोई बिहार आ रहा है। इन लोगों को बिहार और यहां के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। वे केवल सत्ता में बने रहने के लिए आ रहे हैं। उन्हें किसी और चीज से मतलब नहीं है। क्या वे बिहार को फैक्ट्री देने आ रहे हैं? क्या वे पलायन रोकने आ रहे हैं? कोई बेरोजगारी खत्म करने आ रहे हैं? वे केवल अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं।’
चुनाव है तो बिहार की चिंता तो होगी ही- PK
वहीं प्रशांत किशोर से पीएम मोदी के भागलपुर दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अब यहां चुनाव है तो प्रधानमंत्री को सिर्फ बिहार ही दिखेगा, इसमें नई बात क्या है। पीएम को वही राज्य दिखते हैं जहां चुनाव होना होता है। उन्हें अबतक बिहार नहीं दिख रहा था। उन्हें महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड दिख रहा था। अब अचानक से उन्हें बिहार की चिंता होगी। बिहार के समस्याओं की चिंता होगी। अब तो बिहार चुनाव आया है, तो निश्चित तौर पर पीएम यहीं आएंगे।
Advertisement
पप्पू यादव ने किया बंद का ऐलान
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज पूर्णिया और कटिहार में सांकेतिक बंद का ऐलान किया है। उन्होंने पूर्णिया में मखाना बोर्ड बनाने की मांग को लेकर 22 फरवरी को बंद का आह्वाहन किया था।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 07:40 IST