अपडेटेड 2 September 2025 at 13:51 IST
'वंशवादियों को सत्ता में गरीब बर्दाश्त नहीं, अब मेरी स्वर्गीय मां को गालियां दिलवाने लगे हैं', कांग्रेस-RJD पर बरसे PM मोदी
बिहार में महिलाओं को जीविका निधि साख सरकारी संघ की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने उस घटना का जिक्र किया जिसमें मंच से उनकी मां को गाली दी गई थी।
- भारत
- 4 min read

बिहार में महिलाओं को जीविका निधि साख सरकारी संघ की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने उस घटना का जिक्र किया जिसमें मंच से उनकी मां को गाली दी गई थी। पीएम मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा कि, 'मेरी मां को गालियां दी गईं। यह देश की हर मां-बेटियों का अपमान है। पीएम मोदी ने कहा, "मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है। इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी उन्हें गालियां दी गईं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मां को गाली नहीं सहेंगे, इज्जत पर वार नहीं सहेंगे, आरजेडी का अत्याचार नहीं सहेंगे, कांग्रेस का वार नहीं सहेंगे, मां का अपमान नहीं सहेंगे। गली-गली से ये आवाज उठनी चाहिए।" प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यह अपमान सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है।
पीएम मोदी ने कहा- मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है। मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है इसलिए, आज जब इतनी बड़ी तादात में बिहार की लाखों माताओं-बहनों के दर्शन मैं जब कर रहा हूं, तो आज मेरा मन और मैं अपना दुख आपसे साझा कर रहा हूं। ताकि आप माताओं-बहनों के आशीर्वाद से मैं इसे झेल पाऊं।"
‘मुझे जन्म देने वाली मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप सबको पता है कि मैं करीब 50-55 साल से समाज और देश की सेवा में लगा हूं मैं राजनीति में बहुत देर से आया... मैंने हर दिन, हर क्षण अपने देश के लिए पूरी मेहनत से काम किया है और इसमें मेरी मां की बहुत बड़ी भूमिका रही है। मुझे मां भारती की सेवा करनी थी... इसलिए मुझे जन्म देने वाली मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था। उस मां के ही आशीर्वाद से मैं चल पड़ा था इसलिए, मुझे आज इस बात की पीड़ा है कि जिस मां ने मुझे देश सेवा का आशीर्वाद देकर भेजा, खुद से अलग करके मुझे जाने की इजाजत दी।"
पीएम मोदी ने कहा, “ आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां का शरीर तो इस दुनिया में नहीं है। कुछ समय पहले 100 साल की उम्र पूरी करके, वो हम सबको छोड़कर चली गई। मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है। मेरी उस मां को RJD-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। ये बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है। उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गईं।”
Advertisement
उन्होंने कहा, 'एक गरीब मां की तपस्या, उसके बेटे की पीड़ा ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते। ये नामदार लोग तो सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने खानदान की विरासत लगती है। इन्हें लगता है कि कुर्सी इन्हें ही मिलनी चाहिए।
लेकिन, आपने, देश की जनता जनार्दन ने एक गरीब मां के कामदार बेटे को आशीर्वाद देकर प्रधानसेवक बना दिया। ये बात नामदारों को पच नहीं रही है। कोई पिछड़ा, अति-पिछड़ा आगे बढ़ जाए, ये कांग्रेस को तो कभी बर्दाश्त नहीं हुआ है। इनको लगता है, नामदारों का तो अधिकार है कामदारों को गालियां देना... इसलिए ये गालियों की झड़ी लगा देते हैं।"
इसे भी पढ़ें- बस तीन दिन और... 5-6 सितंबर को जब यमुना ने दिल्ली को दिया था दर्द ही दर्द, थोड़ा सा बढ़ा जलस्तर तो डूब जाएगी राजधानी; रहें सावधान
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 2 September 2025 at 13:25 IST