अपडेटेड 6 October 2025 at 07:41 IST

'ऐसे लोगों को सेवा का मौका देंगे', पवन सिंह की पत्नी ने रोते हुए बनाया VIDEO, लगाए आरोप; बिहार चुनाव के बीच विवादों में पावर स्टार

Pawan Singh- Jyoti Singh Controversy: ज्योति सिंह बीते दिन पवन सिंह के लखनऊ पहुंची थीं, जहां मौजूद पुलिस ने उन्हें थाने ले जाने की बात कही। इस दौरान उनके और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस हुई। ज्योति कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोती और गंभीर आरोप लगाती नजर आईं।

Follow : Google News Icon  
Pawan Singh- Jyoti Singh Controversy
Pawan Singh- Jyoti Singh Controversy | Image: Instagram

Pawan Singh- Jyoti Singh Controversy: बिहार चुनाव के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में आ गई। उनकी पत्नी ज्योति सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बुरी तरह से रोती नजर आ रही हैं। उन्होंने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में ज्योति सिंह को रोते-रोते अपना दर्द बयां करते देखा जा सकता है।

दरअसल, पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला चल रहा था। 2018 में दोनों ने शादी की थी। हालांकि कुछ समय पहले दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। बाद में ज्योति ने तलाक का केस किया और एक्टर पर कई आरोप भी लगाए।

पवन सिंह के घर पहुंचीं पत्नी ज्योति सिंह

इस बीच अब ज्योति सिंह बीते दिन पवन सिंह के लखनऊ स्थित आवास पहुंच गई, लेकिन उन्हें यहां भोजपुरी स्टार तो मिले नहीं। उनकी जगह पुलिस वहां मौजूद थीं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में ज्योति बताती हैं कि मैं आप लोगों के कहने पर यहां पर आई थी। आप लोगों ने कहा था कि भाभी आप जाइए, देखें आपको कौन निकालता है? हम उनकी पत्नी बनकर यहां आए थे। देख लीजिए पुलिस वाले हमको लेने आए हैं। हम थाने जा रहे हैं। अब आप फैसला करेंगे कि हमें न्याय कैसे मिलेगा।"

ज्योति फिर महिला पुलिस से पूछती हैं कि वो किस केस में उन्हें थाने ले जा रही हैं। जिस पर जवाब मिलता है कि कोई केस नहीं है। आप चलकर बैठिए। आपका कोर्ट केस चल रहा है। आपने भी तो केस डाला है। आपके साथ भी तो कुछ हो सकता है। इस पर ज्योति ने कहा कि मैंने मारपीट या मर्डर का कोई केस नहीं डाला है।

Advertisement

आत्महत्या की दी धमकी

इसके बाद ज्योति फोन पर अपने वकील से बात करती हैं और इस दौरान फूट-फूटकर रोने लगती हैं। वो बताती हैं कि SHO उन्हें झूठी FIR करने की धमकी दे रही हैं। वो रोते हुए कहती हैं, "आज आप लोगों के कहने पर, समाज के कहने पर मैं यहां पर आई थी। ये दिन देखने के लिए आई थी। अब अगर आप लोग अभी भी इंसाफ नहीं करेंगे तो आप लोगों से कोई उम्मीद नहीं है। इसी घर में जहर खाकर मरूंगी। इस घर से लाश जाएगी।"

पवन सिंह पर लगाए गंभीर आरोप 

उन्होंने कहा कि ये पवन सिंह समाज की सेवा करेंगे, जो अपनी पत्नी को निकलवाने के लिए पुलिस बुला रहे हैं। चुनाव था तो पत्नी को बुलाकर यूज किए। उसके बाद दूसरी लड़की को लेकर होटल गए। चुनाव के बाद सब पूछता थे कि मैं क्यों घर आ गई। क्योंकि चुनाव के 20 दिन बाद पवन जी हमारे सामने एक लड़की को लेकर होटल गए थे। हम नहीं बर्दाश्त कर सकते एक पत्नी होने के नाते, इसलिए हम यहां से चले गए थे। ये पवन सिंह इंसाफ करेंगे। आप लोगों की बहन-बेटी के साथ जब होगा तब पता चलेगा।"

Advertisement

‘जो पत्नी-परिवार का नहीं हुआ, वो…’

वीडियो में उनकी पुलिसकर्मियों से तीखी बहस हो रही है। ज्योति ने कहा कि ऐसे लोगों को समाज में सेवा करने का मौका देते हैं तो ना आपकी बेटी सुरक्षित रहेगी, न आपकी बहन सुरक्षित रहेगी। एक दिन भुगतना पड़ेगा आप लोगों को। जो अपनी पत्नी का नहीं हुआ, जो परिवार का नहीं हुआ, वो समाज का क्या होगा।

उन्होंने कहा, "यही समाज हमको बोला एक बार जाइए पवन भैया से बात करिए… आज आए हैं देख लीजिए आप लोग पवन भैया का असली चेहरा। मर जाने के बाद आप लोग कैंडल लेकर मत निकलिएगा। आप लोगों को कोई राइट नहीं है। जीते जी अगर सही-गलत का आप लोग फैसला नहीं कर पाते हैं तो कोई राइट नहीं है।"

यह भी पढ़ें: Bihar Election: 'नीतीश कुमार को अपना उत्तराधिकारी चुन लेना चाहिए, नहीं तो...', चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने JDU के भविष्य को लेकर कही बड़ी बात

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 6 October 2025 at 07:41 IST