अपडेटेड 4 October 2025 at 23:53 IST

Bihar Election: 'नीतीश कुमार को अपना उत्तराधिकारी चुन लेना चाहिए, नहीं तो...', चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने JDU के भविष्य को लेकर कही बड़ी बात

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार के राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने मुख्यमंत्री के उत्तराधिकारी के नाम पर खुलकर बातचीत की।

Follow : Google News Icon  
Nitish Kumar & Upendra Kushwaha
Nitish Kumar & Upendra Kushwaha | Image: ANI

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सियासी गलियारों में बयानबाजी का सिलसिला भी जोर पकड़ रहा है। एक और सभी पार्टियों में सीट बंटवारे पर मंथन चल रहा है तो दूसरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक भविष्य को लेतर बयानबाजी हो रही है। RJD चुनाव में इस बड़ा मुद्दा बना रही है तो अब NDA के साथी ने भी नीतीश कुमार के उत्तराधिकार को लेकर बड़ी बात कह दी है।


रिपब्लिक भारत के साथ Exclusive बातचीत में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर बड़ी बात कही है। जब कुशवाहा से R भारत के स्पेशल एडिटर प्रकाश सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर सवाल किया तो जवाब में उन्होंने कहा, नीतीश कुमार को समय रहते अपना उत्तराधिकारी चुन लेना चाहिए नहीं तो जेडीयू को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। तीन साल पहले नीतीश जी ने एक मीटिंग में अपने उतराधिकारी के बारे में सोचा था। मैं भी उस मीटिंग में मौजूद था, मगर वो फैसला नहीं ले पाए।

निशांत को JDU की जिम्मेदारी सौंप देना चाहिए- कुशवाहा 

उपेंद्र कुशवाहा ने रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत में आगे कहा, अभी समय है कि नीतीश जी अपने पुत्र निशांत को जेडीयू की जिम्मेदारी सौंपे तभी पार्टी बचेगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि JDU को कोई हाईजैक करने की कोशिश करेगा, तो नुकसान उसी का होगा। अगर चुनाव बाद जेडीयू को तोड़ने कि कोशिश हुई तो कोई जरूरी नहीं कि सभी लोग एक खास दल में चले जायेंगे। जेडीयू के कमजोर होने से नॉन यादव ओबीसी वोट का बिखराव का डर होगा।

सीट शेयरिंग पर कुशवाहा ने क्या कहा?

चुनाव मे सीट शेयरिंग को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि JDU–BJP को बड़ा दिल दिखाना चाहिए। छोटे दलों को तवजों देनी चाहिए और जहां गठबंधन होता है वहां समझौता तो करना पड़ता है। ऐसे में छोटी पार्टियों को भी आगे आने का मौका देना चाहिए। कुशवाहा इशारों-इशारों में चुनाव में सीट को लेकर बड़ा दावा कर दिया। बता दें कि उन्होंने ये बातें तब कही है, जब पटना में सीट बंटवारे को को लेकर बीजेपी चुनाव समिति की दो दिवसीय बैठक चल रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मुझे चुनाव हराने में पवन सिंह..','पावर स्टार' की वापसी पर बोले कुशवाहा

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 4 October 2025 at 23:53 IST