अपडेटेड 3 September 2025 at 18:58 IST

Patna Metro: पटरी पर दौड़ी पटना मेट्रो, चुनावों से पहले नीतीश सरकार जनता को देगी सौगात, जानिए कब से होगी शुरुआत

बिहार के नगर विकास और आवास मंत्री जिवेश कुमार आज पटना मेट्रो डिपो का निरीक्षण करने जीरो माइल पहुंचे। इस खास मौके पर उनके साथ बिहार सरकार के विभागीय अधिकारी और पटना मेट्रो के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री जिवेश ने बताया कि पटना मेट्रो का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है और बहुत जल्द पटनावासियों को इसका लाभ मिलने लगेगा।

Follow : Google News Icon  
Patna Metro
Patna Metro | Image: PMRC/Jibesh Kumar/X

Patna Metro, Patna metro start News: इस साल के आखिरी में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है। इस बीच बिहार की राजधानी पटना के लिए खास खबर है। जी हां, पटनावासियों को जल्द ही प्रदेश के पहले मेट्रो सेवा यानी पटना मेट्रो में सफर करने का आनंद मिलेगा। आज प्रदेश की पहली मेट्रो सेवा का ट्रायल हुआ। 
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को पटना में मेट्रो का डिपो के अंदर बने करीब 800 मीटर लंबे ट्रैक पर ट्रायल रन पूरा किया गया। इस दौरान मेट्रो में तकनीकी और सुरक्षा के सभी मापदंडों की जांच की गई। पटना में मेट्रो का ट्रायल एक हफ्ते तक चलने वाला है। इस बीच प्रदेश के मंत्री जिवेश कुमार ने यह बता दिया है कि बिहार वालों को खासकर के राजधानी पटना में रहने वालों को पटना मेट्रो का सफर करने का सौभाग्य कब से मिलना शुरू हो सकता है। आइए जानते हैं कि मंत्री ने क्या कुछ कहा है…


हर हालत में इस महीने के लास्ट तक मेट्रो पटनावासियों को सुपुर्द करेंगे- मंत्री जिवेश कुमार

बिहार के नगर विकास और आवास मंत्री जिवेश कुमार आज पटना मेट्रो डिपो का निरीक्षण करने जीरो माइल पहुंचे। इस खास मौके पर उनके साथ बिहार सरकार के विभागीय अधिकारी और पटना मेट्रो के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री जिवेश ने बताया कि पटना मेट्रो का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है और बहुत जल्द पटनावासियों को इसका लाभ मिलने लगेगा। इस खास मौके पर रिपब्लिक भारत से बात करते हुए मंत्री जिवेश कुमार ने कहा, "सपना साकार होता हुआ दिख रहा है। पटनावासियों में बड़ी खुशी है और दिन-रात विभाग के अधिकारी गण और हमलोग काम कर रहे है।"

उन्होंने आगे बताया, “हर हाल में हमारा लक्ष्य है कि इसको (पटना मेट्रो) को इस महीने(सितंबर) के आखिरी में चालू करें। आज जब मैं यहां आया तो मुझे संतोष हो रहा है कि अब जो अधिकारी जिस जगह पहुंचे हैं, ये दिल्ली और पटना मेट्रो के लोग, जिस तैयारी के साथ जहां पहुंचे हैं,  ये आज जो मैं बिल्डिंग देख रहा हूं, पूरी तैयारी देख रहा हूं। ट्रैक की पूरी तैयारी देख रहा हूं। तो मुझे आज यकीन हो रहा है कि अब हमलोग हर हालत में इस महीने के लास्ट तक मेट्रो पटनावासियों को सुपुर्द करेंगे।”


आधुनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही पटना मेट्रो - PMRC

वहीं, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) ने बताया कि डिपो से स्टेशन तक - पटना मेट्रो की मंत्री स्तरीय समीक्षा हुई। पटना का मेट्रो का सपना कदम दर कदम हकीकत में बदल रहा है!आज मंत्री जिवेश कुमार (मंत्री, शहरी विकास विभाग)पटना मेट्रो परियोजना के दो प्रमुख स्थलों - मेट्रो डिपो और जीरोमाइल मेट्रो स्टेशन का दौरा किया। डिपो में, मंत्री ने आधुनिक रोलिंग स्टॉक (मेट्रो ट्रेनों) का निरीक्षण किया और उनके संचालन और रखरखाव के लिए निर्मित विशेष सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Advertisement

जीरोमाइल मेट्रो स्टेशन पर, उन्होंने यात्री-केंद्रित डिजाइन की समीक्षा की जिसमें सुरक्षा प्रणालियां, सुगम्यता सुविधाएं और एक सुगम और आरामदायक यात्रा के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचा शामिल है। यात्रा के दौरान, यूडीएचडी सचिव और पीएमआरसीएल के एमडी, अभय कुमार सिंह ने मंत्री को अब तक की प्रगति और आगामी परिचालन चरण की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। यह निरीक्षण इस विश्वास को मजबूत करता है कि पटना मेट्रो शहर को सुरक्षित, विश्वसनीय और आधुनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें - Flood Alert In Delhi-NCR: यमुना खतरे के निशान से काफी ऊपर, 207 मीटर पार, यमुना बाजार समेत कई इलाके डूबे; नोएडा में भी घुसा पानी

Advertisement

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 3 September 2025 at 18:58 IST