अपडेटेड 29 August 2025 at 14:57 IST
Bihar: 'जज के रूम में 4 RDX लगे हैं...', आतंकी हमले के बीच पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप
पटना के सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया है। मेल में जज के रूम में 4 RDX रखने की बात कही गई है।
- भारत
- 2 min read

Patna Court Bomb Threat: बिहार में चुनाव से पहले आतंकी हमले की आशंका के बीच अब पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सिविल कोर्ट में हड़कंप मच गया। मेल में कोर्ट रूम और कोर्ट परिसर में 4 RDX प्लांट करने बात कही गई है।
धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया है। जज और वकील सभी को कोर्ट परिसर से बाहर निकाल लिया गया है। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्कवॉयड की टीम के जरिए पूरे कोर्ट परिसर की जांच की जा रही है। धमकी भरा मेल गुरुवार, 28 अगस्त को आया था। इसमें 29 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
जज के रूम में RDX लगाने की धमकी
मेल में जज को कोर्ट से बाहर निकालने का समय भी लिखा था। धमकी भरे ई-मेल में लिखा था, कोर्ट परिसर में आरडीएक्स विस्फोटक वाले 4 आईडी बम प्लांट किए गए हैं। जज को शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक बाहर निकाल लें। सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार के निर्देश पर लोक अभियोजक राकेश कुमार ने सभी अधिवक्ताओं को सुरक्षित बाहर निकलने का आदेश दिया। पुलिस और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं।
धमकी भरे ई-मेल में क्या लिखा था?
धमकी भरा ई-मेल द्रविड़ियन मॉडल क्लब के निवेथा पेथुराज उदयनिधि के नाम से आया था। मेल में यह भी लिखा था कि 'बिहार से तमिलनाडु आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या बढ़ने से तमिलनाडु की स्थानीय जनसंख्या संरचना प्रभावित हो रही है। 4 RDX IEDs जज के रूम में और कोर्ट परिसर में लगाया गया है। यह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की मदद से किया गया है। बिहारी श्रमिक चेन्नई योजना को तुरंत बंद करें। आज का आरडीएक्स ब्लास्ट सभी तमिलों की ओर से एक संदेश होगा'।
Advertisement
कोर्ट परिसर की बढ़ाई गई सुरक्षा
पटना पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी और सघन तलाशी अभियान जारी है। फिलहाल जांच के दौरान कोर्ट परिसर से कुछ मिला नहीं है। कोर्ट आने-जाने वाले लोगों की भी कड़ी जांच की जा रही है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 August 2025 at 14:32 IST