अपडेटेड 8 January 2026 at 08:14 IST
Bihar: पटना में बेकाबू थार का कहर, महिला समेत कई लोगों को रौंदा; गुस्साई भीड़ ने कार में लगाई आग-Video
पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड पर बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार और बेकाबू थार ने सड़क किनारे चल रहे और खड़े सात लोगों को कुचल दिया। देखें-Video
- भारत
- 3 min read
बिहार की राजधानी पटना में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दानापुर इलाके में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। गोला रोड क्षेत्र में एक बेकाबू थार ने सड़क पर चल रहे और आसपास मौजूद करीब आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया। हादसे में कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। वहीं, थार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। गुस्साई भीड़ ने थार में आग लगा दी।
पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड पर बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार और बेकाबू थार ने सड़क किनारे चल रहे और खड़े सात लोगों को कुचल दिया। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया गया है। वहीं. गंभीर रूप से घायलों का निजी अस्पताल में भी इलाज चल रहा है।
एक महिला समेत चार लोग घायल
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, हालांकि पुलिस प्रशासन ने अभी तक किसी भी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि सभी घायलों का इलाज जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। घायलों में एक महिला समेत चार लोग शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आरोपी थार चालक फरार
दानापुर SHO प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया, "गोला रोड टी-पॉइंट के पास सड़क किनारे खड़ी कुछ गाड़ियों को एक थार ने टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने गाड़ी में आग लगा दी। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। दो साइकिल और दो बाइक क्षतिग्रस्त हालत में बरामद की गई हैं। आरोपी थार चालक फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापमारी की जा रही है।
Advertisement
गुस्साई भीड़ ने थार में लगाई आग
स्थानीय लोगों का आरोप है कि थार का चालक नशे की हालत में था। चालक ने पहले कई वाहनों को टक्कर मारी और फिर भागने के प्रयास में राहगीरों को रौंद डाला। पुलिस घटना के बाद थार को थाने ले आई। इधर गुस्साई भीड़ ने थाने में खड़ी थार को फूंक डाला। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के छापेमारी कर रही है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 January 2026 at 08:14 IST