अपडेटेड 24 April 2025 at 14:51 IST

पहलगाम के आतंकियों का खात्मा तय, पीएम मोदी ने खाई मिट्टी में मिलाने की सौगंध; खुले मंच से बोले- ऐसी सजा दूंगा कांप उठेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम की धरती को जिन आतंकियों को रक्‍तरंजित किया और जिन्‍होंने इसकी साजिश रची है उन्‍हें ऐसी सजा मिलेगी जो उन्‍होंने कल्‍पना में भी नहीं स

Follow : Google News Icon  
pahalgam terror attack pm modi madhubani loud and clear message attacker get punishment bigger than imagine
पहलगाम के आतंकियों का खात्मा तय, पीएम मोदी ने खाई मिट्टी में मिलाने की सौगंध; खुले मंच से बोले- ऐसी सजा दूंगा कांप उठेंगे | Image: X-BJP

पहलगाम में आतंकी हमले की घटना के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार के मधुबनी में जनसभा को संबोधित किया। वो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंचायती राज दिवस पर मधुबनी पहुंचे थे। यहां पहले तो पीएम मोदी ने पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंलि दी फिर खुले मंच से आतंक के खात्मा की कसम खाई। पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम की धरती को जिन आतंकियों को रक्‍तरंजित किया और जिन्‍होंने इसकी साजिश रची है  उन्‍हें ऐसी सजा मिलेगी जो उन्‍होंने कल्‍पना में भी नहीं सोचा होगा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों के जमीन को अब मिट्टी में मिलाने का वक्‍त आ गया है।

बिहार के मधुबनी में भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कहा, बेरहमी से मारा। पीड़ित परिवार के साथ देश खड़ा है। कई लोगों का इलाज चल रहा है। आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना साथी खोया। कोई मराठी बोलता था, कोई कन्नाडा बोलता था। देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला किया है। निहत्थों पर हमला किया, जिसने ये हमला किया है उन आतंकियों को और साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी। सजा मिलकर रहेगी। आतंकियों की जमीन को मिट्टी में मिला देंगे। पीएम मोदी ने कहा, "140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।

पाकिस्‍तान सहित पूरी दुनिया को दे दिया संदेश

मधुबनी में जनसभा में दहाड़ मारते हुए पीएम मोदी ने कहा आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके सरगना की पहचान करेगा, उसे खोजकर मिट्टी में मिला देगा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी दुनिया के जिस भी कोने भी छिपे हो हम उन्हें चुनकर मारेंगे।  आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सजा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मैं विभिन्न देशों के लोगों और नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं जो इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने ये बातें अंग्रेजी में कही ताकि दुनिया भर में ये संदेश जाए कि भारत आतंक पर बड़ा प्रहार करने जा रहा है।

Advertisement

पीएम मोदी ने अंग्रेजी में जो कहा वो ये है

पीएम मोदी ने रखा 2 मिनट का मौन

Advertisement

पीएम मोदी ने अपनी बात शुरू करने से पहले 22 अप्रैल को जिन लोगों की जान गई, उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लोगों से कुछ पल मौन रखने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि आज पंचायती राज दिवस है। पूरा देश मिथिला और बिहार से जुड़ा है। आज बिहार में विकास से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स शुरू किए गए हैं। इन प्रोजेक्ट्स में हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

इसे भी पढ़ें- हिंदू है? कंफर्म करने के लिए पुरुषों के उतरवाए पैंट, प्राइवेट पार्ट किया चेक फिर मार दी गोली; पहलगाम आतंकी हमले में खुलासा

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 24 April 2025 at 13:24 IST