अपडेटेड 6 July 2025 at 09:37 IST
बिहार के दरभंगा जिले के तारडीह प्रखंड अंतर्गत ककोढ़ा गांव में मुहर्रम के मौके पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। ताजिया मिलान के दौरान 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 50 से 60 लोग झुलस गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच (दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, ककोढ़ा गांव में तीन गांवों के लोग पारंपरिक रूप से ताजिया मिलान कर रहे थे। जुलूस जैसे ही सड़क किनारे पहुंचा, ताजिया ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार से टकरा गया। करंट लगते ही अफरातफरी मच गई। कुछ ही सेकंड में भीड़ में मौजूद एक युवक की जान चली गई और दर्जनों लोग झुलसकर गिर पड़े।
बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से झुलसे पांच लोगों को डीएमसीएच रेफर किया गया। वहीं पंचायत मुखिया श्रवण कुमार ने आरोप लगाया कि हर साल इस दिन बिजली विभाग ताजिया मिलान को देखते हुए इलाके की बिजली काट देता था, लेकिन इस बार विभाग की लापरवाही से बिजली चालू रही, जिससे यह दुर्घटना हुई।
हादसे का वीडियो भी आया सामने
इस हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही ताजिया हाई टेंशन तार के संपर्क में आया, जोरदार धमाके के साथ भगदड़ मच गई। तारडीह की बीडीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि हादसे में करीब 50 लोग झुलसे हैं और सभी का इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
पब्लिश्ड 6 July 2025 at 09:37 IST