अपडेटेड 23 June 2025 at 15:06 IST
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद आज,सोमवार को पहली बार मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने जो कहा वो काफी चौंकाने वाला था। तेज प्रताप ने बताया कि उनकी जान को खतरा है, उन्होंने नीतीश सरकार से अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। उन्होंने बताया कि मेरे दुश्मन हर तरफ लगे हुए हैं और मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं।
तेज प्रताप यादव न सिर्फ अपनी पार्टी, बल्कि परिवार से भी राजनीतिक तौर पर अलग-थलग पड़े नजर आ रहे हैं। आज, 23 जून को उनके पिता और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव और बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता नजर आए। मगर तेज प्रताप नदारत थे। लालू के नामांकन भरने के बाद तेज प्रताप मीडिया के सामने आए और बताया कि उनकी जान को खतरा है।
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बातचीत की। तेज प्रताप यादव ने कहा, अभी मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। हमारे दुश्मन हर जगह लगे हुए हैं। मेरी जान को खतरा है। 4 से 5 लोग मिलकर मेरे जीवन को बर्बाद करने का काम किया हैं।
तेज प्रताप ने बताया कि उनका स्टैंड क्लियर है और वो अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि जिन लोगों ने उनके निजी जीवन को उजागर कर उनको बर्बाद करने की कोशिश की है वो उन्हें छोड़ेंग नहीं। तेज प्रताप ने कहा, जिस तरह से मुझे पार्टी से निकाला गया है, उसे पूरे बिहार ने देखा है। बिहार की जनता जानती है कि मेरा स्वभाव कैसा है, मेरा व्यवहार कैसा है, और मैं आम लोगों से किस तरह घुल-मिल जाता हूं। इसका का कुछ लोगों ने फायदा उठाया है। मैं अब जनता के बीच जाऊंगा, जनता न्याय करेगी।
पिता लालू यादव और भाई तेजस्वी को बधाई देते हुए तेज प्रताप ने कहा, मुझे संगठन, परिवार, पार्टी हर तरीके से निकाल दिया गया हैं। मैंने कभी किसी के लिए गलत नहीं सोचा है। हमेशा माता-पिता का सम्मान किया है। आज पिता जी ने नामांकन भरा है, मेरी शुभकामनाएं हैं। उनको मेरी भी आयु लगे। उनका भविष्य उज्जवल हो। तजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने ये एक बड़े भाई का आशीर्वाद है। मेरा पूरा सहयोग है वे आगे बढ़ें।
बता दें कि कुछ दिनों पहले तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुष्का यादव संग एक तस्वीर पोस्ट कर दावा किया गया था वो उनके साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि बाद में उन्होंने फोटो डिलीट कर दी थी और अकाउंट हैक होने की बात कही। मगर उनके इस एक्शन से नाराज पिता लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से निकाल दिया। इसके बाद से वो परिवार और पार्टी से दूर रहे हैं। इस घटना के बाद आज, 23 जून को पहली बार मीडिया के सामने आए और खुलकर अपनी बात रखी।
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 14:48 IST