अपडेटेड 29 August 2025 at 13:04 IST

PM Modi को राहुल गांधी के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां देने वाला मोहम्‍मद रिजवी गिरफ्तार; BJP ने दर्ज करवाया था FIR

बिहार के दरभंगा जिले में राहुल गांधी के मंच से पीएम मोदी और उनकी मां को भद्दी गाली देने वाले मोहम्‍मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Mohd  rizwi raja who used abusive language against pm modi in Darbhanga arrested
PM Modi को राहुल गांधी के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां देने वाला मोहम्‍मद रिजवी गिरफ्तार; BJP ने दर्ज करवाया था FIR | Image: Republic/X

बिहार के दरभंगा जिले में राहुल गांधी के मंच से पीएम मोदी और उनकी मां को भद्दी गाली देने वाले मोहम्‍मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले को लेकर पहले साइबर थाना में सनहा दर्ज कराया गया था। उसी सनहा के आधार पर सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बता दें कि बुधवार को वोटर अधिकार यात्रा दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव आदि आइएनडीआइ नेता के स्वागत में सिमरी थाना क्षेत्र के अतरबेल बिठौली चौक पर बने मंच से पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया था।

जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर गुरुवार को वायरल हुआ था। इसे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गंभीरता से लिया। दरभंगा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने साइबर और सिमरी थाने में प्राथमिक के लिए आवेदन दिया। इसमें एसएसपी के निर्देश पर सिमरी थाने में प्राथमिक की गई। मामले में कांग्रेस नेता मो. नौशाद सहित अन्य को आरोपित किया गया है ।

नौशाद ने वीडियो जारी कर मांग ली थी माफी

Advertisement

उधर, मो. नौशाद ने इंटरनेट मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया है। इसमें घटना को लेकर माफी मांगी है। कहा है कि इस घटना को एक किशोर के द्वारा घटित किया गया है। जिसे लोगों ने धुनाई भी की है। मंच से लोगों ने विरोध भी किया था। इस बीच भाजपा हमलावर हो गई। उसने राजनीति में इस तरह की चीजों को गलत कहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी नींदा की है।

इसे भी पढ़ें- कोई रावण कहता है, कोई भस्मासुर, कोई मौत का सौदागार तो कोई... PM मोदी की मां को गाली देने पर बोले अमित शाह-'नफरत राहुल को डूबो देगी'

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 August 2025 at 11:42 IST