अपडेटेड 29 August 2025 at 13:00 IST

कोई रावण कहता है, कोई भस्मासुर, कोई मौत का सौदागार तो कोई... PM मोदी की मां को गाली देने पर बोले अमित शाह-'नफरत राहुल को डूबो देगी'

'नफरत की राजनीति राहुल गांधी को गर्त में ले जाएगी...', बिहार में खुले मंच से PM मोदी की मां को गाली देने पर बोले अमित शाह

Follow : Google News Icon  
 Amit Shah Attack Rahul Gandhi
Amit Shah Attack Rahul Gandhi | Image: ANI

असम में एक रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) की स्‍वर्गीय मां के लिए राहुल गांधी के मंच से जिस तरह भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं वो बेहर निंदनीय है। राहुल गांधी की यही नफरत की राजनीति उन्‍हें गर्त में ले जाएगी। 

अमित शाह ने कहा कि अगर उन्‍हें जरा भी शर्म है तो मांफी मांगे। आपको बता दें कि कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया।

‘जितनी गाली दोगे, उतना कमल खिलेगा’

अमित शाह ने कहा- “जितनी गालियां आप मोदी जी को दोगे कमल का फूल उतना ही बड़ा होकर खिलकर आसमान तक पहुंचेगा। हर चुनाव में आपने कोशिश की लेकिन सीखते नहीं हो। हर चुनाव में गालियां दीं और मुंह की खाई और फिर विजय को झुठलाने के लिए घुसपैठिया बचाओ यात्रा लेकर निकले हैं।”

गृहमंत्री ने कहा- जब-जब चुनाव आता है पीएम मोदी को अपशब्‍द कहने लग जाते हैं। कभी रावण कहा तो कभी भस्मासुर, कभी मौत का सौदागार तो कभी वायरस कहा गया फिर भी जीत नहीं मिल सकी।

राज्यपाल निवास के लोकार्पण पर क्या बोले अमित शाह

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...अनेक प्रकार के उतार-चढ़ाव हिंसक संघर्ष को झेलते हुए आज उत्तर पूर्व शांति विकास और संपूर्ण विकास की दिशा में अब आगे बढ़ रहा है। इसी प्रकार से ये राजभवन भी जैसे ये एक जमाने में यहां के राज्यपाल मेघालय विराजते थे और ये इनका कैंप ऑफिस हुआ करता था। असम के राज्यपाल का निवास असम के राज्यपाल के अनुरूप नहीं था। लेकिन आज मैं असम के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि जैसा असम बनने जा रहा है उसके अनुरूप राज्यपाल निवास का आज लोकार्पण हो रहा है।'

Advertisement

इसे भी पढ़ें- PM Modi को राहुल गांधी के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां देने वाला मोहम्‍मद रिजवी गिरफ्तार; BJP ने दर्ज करवाया था FIR

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 August 2025 at 12:39 IST