अपडेटेड 17 November 2025 at 18:16 IST

तेजस्वी की बढ़ेगी मुश्किलें! रोहिणी आचार्य मामले में मनोज तिवारी बोले- शिकायत आने के बाद होगी कार्रवाई, घर में अपनी बहन-बेटी को चप्पल...

Manoj Tiwari, Rohini Acharya: मनोज तिवारी ने कहा कि अगर घर में अपनी बहन-बेटी को चप्पल से मारा जा सकता है तो ये मानसिकता क्या इशारा कर रही है, बिहार के लोग हैरान हैं। उन्होंने कहा कि कानून है, अपनी शिकायत करनी चाहिए। चाहे घरेलू हिंसा हो या सामाजिक हिंसा हो, इसकी सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है।

Follow : Google News Icon  
Manoj Tiwari on Lalu Family
मनोज तिवारी और अपनी मां राबड़ी देवी-पिता लालू यादव के साथ रोहिणी आचार्य (फाइल फोटो) | Image: Manoj Tiwari/Rohini Acharya/X

Manoj Tiwari, Rohini Acharya: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और खासकर के राजद को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। यह नुकसान सीट जीतने को लेकर है। इस बार के चुनाव में राजद मात्र 25 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई। वहीं, बिहार चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद लालू परिवार में तनाव और कलह दिखा है। 
लालू फैमली में यह फूट तब सामने आया जब लालू प्रसाद यादव की बेटी और तेजस्वी की बड़ी बहन रोहिणी आचार्य ने राजनीति के साथ परिवार से नाता तोड़ने की बात कही। उन्होंने शनिवार 15 नवंबर को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा- मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं... संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था... और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।
रोहिणी ने इसके बाद लालू फैमली और तेजस्वी को लेकर कई आरोप लगाए, जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया। अब इस मामले में भोजपुरी सिंगर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी अपनी बात कही है। उन्होंने कहा है कि शिकायत आने पर कार्रवाई होगी।

शिकायत आने पर कार्रवाई होगी- मनोज तिवारी 

मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने लालू यादव के परिवार में कलह पर कहा कि शिकायत आने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि लालू जी की और बेटियां भी उस आवास से जा रही हैं। संजय, रमीज का नाम आ रहा है। ये उस घर की उस मानसिकता को दिखा रहा है, जो किसी भी सभ्य परिवार में नहीं हो सकता।

मनोज तिवारी ने कहा कि अगर घर में अपनी बहन-बेटी को चप्पल से मारा जा सकता है तो ये मानसिकता क्या इशारा कर रही है, बिहार के लोग हैरान हैं। उन्होंने कहा कि कानून है, अपनी शिकायत करनी चाहिए। चाहे घरेलू हिंसा हो या सामाजिक हिंसा हो, इसकी सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। तिवारी ने कहा कि शिकायत आने पर कार्रवाई होगी।

बता दें कि रोहिणी आचार्य के बाद 16 नवंबर को लालू यादव की 3 और बेटियां- रागिनी, राजलक्ष्मी और चंदा यादव भी अपने बच्चों के साथ पटना छोड़ दी थीं।

Advertisement

मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं  -  रोहिणी आचार्य

राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान करने बाद रोहिणी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से कई ट्विट किए। इनमें से एक में उन्होंने बताया कि मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं। 
रोहिणी ने 16 नवंबर को अपने एक्स पोस्ट में लिखा - कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने  पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी , करोड़ों रुपए लिए , टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी .. सभी बेटी - बहन , जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा - भाई हो , तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं , अपने भाई , उस घर के बेटे को ही बोले कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी  दोस्त की किडनी लगवा दे " .. सभी बहन - बेटियां अपना घर - परिवार देखें, अपने माता - पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे , अपना काम, अपना ससुराल देखें , सिर्फ अपने बारे में सोचें ..  मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनो बच्चों को नहीं देखा , किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली .. अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया .. आप सब मेरे जैसी गलती , कभी , ना करे किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो।

ये भी पढ़ें - लालू यादव और राबड़ी देवी को घर में कर लिया कैद? रोहिणी आचार्य के लालू परिवार से अलग होने पर BJP ने पूछा- मीसा भारती क्यों चुप?

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 17 November 2025 at 18:16 IST