अपडेटेड 21 August 2024 at 10:35 IST

बाइक पर आए 3 शूटर, 15 राउंड की फायरिंग...हाजीपुर में लालू यादव की पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या

Hajipur News: बिहार के हाजीपुर में बदमाशों ने लालू यादव के पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

Follow : Google News Icon  
RJD Leader Shot Dead
RJD Leader Shot Dead | Image: Republic

Hajipur News: बिहार के हाजीपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बदमाशों ने वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने 10 से 15 राउंड फायरिंग की। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग आरजेडी नेता को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

इस मामले पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा है। पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि एनडीए के गुंडों ने वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी। उनके गुंडे रात में तांडव कर रहे थे और मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री आराम से सो रहे थे।

तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल

तेजस्वी यादव ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा-  'नीतीश कुमार की अगुवाई में NDA के गुंडों ने रात में हाजीपुर में वार्ड पार्षद पंकज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। CM और दो-दो Deputy CM आराम से सो रहे है और उनके गुंडे तांडव कर रहे है।'

बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

यह घटना हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के डिग्गी पश्चिम बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, जब वार्ड पार्षद पंकज कुमार अपनी कपड़े की दुकान पर बैठे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार करीब तीन बदमाश आ धमके। इसके बाद उन्होंने 10 से 15 राउंड की ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इनमें से कुछ गोली पंकज कुमार को लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में वार्ड पार्षद को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने की ये मांग

बता दें कि वार्ड पार्षद पंकज कुमार की मौत के बाद आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने बिहार पुलिस प्रशासन से दोषियों के एनकाउंटर की मांग की है। उन्होंने कहा कि पंकज कुमार आरजेडी के पुराने, सक्रिय और मजबूत कार्यकर्ता थे, जंगलराज में जनप्रतिनिधि अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में कहीं ना कहीं जनता का प्रशासन पर से भरोसा उठ गया है।

यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड में एक्‍ट्रेस मिमी चक्रवर्ती को मिली रेप की धमकी, पोस्‍ट शेयर कर बयां किया दर्द

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 21 August 2024 at 10:33 IST