अपडेटेड 15 March 2024 at 17:20 IST

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती

सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो अस्पताल के बेड पर ऑक्सीजन मास्क लगाए हुए लेटे हैं।

Follow : Google News Icon  
Tej Pratap Yadav admitted in Hospital
तेज प्रताय यादव की बिगड़ी तबीयत अस्पताल में भर्ती | Image: Republic

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की तबीयत खराब हो गई है। शुक्रवार (15 मार्च) को उनके सीने में अचानक से तेज दर्द उठा उसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों की एक टीम पूर्व मंत्री के इलाज में जुट गई है इस बीच सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो अस्पताल के बेड पर ऑक्सीजन मास्क लगाए हुए लेटे हैं। 

बीते 9 महीनों के दौरान ये दूसरा मौका है जब तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक से बिगड़ी हो और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया हो। इसके पहले गुरुवार (14 मार्च) को बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े तेज प्रताप यादव ने बक्सर जिले का दौरा किया था। इस दौरान तेज प्रताप ने बक्सर में कृष्णब्रह्म में ज्ञान बिंदु लाइब्रेरी का उद्घाटन किया था।

पिछले साल भी अचानक बिगड़ी थी तबीयत

जुलाई 2023 में भी बिहार के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक से बिगड़ी थी। तब तेज प्रताप को पटना के कंकड़बाग में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तब भी तेज प्रताप के सीने में तेज दर्द उठा था जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। हालांकि 2-3 घंटे के बाद उन्हें राहत मिलने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। 

मां राबड़ी ने फोन कर जाना बेटे का हाल

तेज प्रताप यादव को सीने में तेज दर्द के बाद पटना के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उनकी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने डॉक्टरों से फोन पर बातचीत कर उनकी तबीयत के बारे में हाल-चाल जाना। आपको बता दें कि शुक्रवार (15 मार्च) को तेज प्रताप यादव अपने घर में ही थे और अचानक से उनके सीने में दर्द उठा जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बिहार मंत्रिमंडल विस्तार, JDU कोटे से लेसी सिंह समेत ये बनेंगे मंत्री!

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 15 March 2024 at 16:56 IST