अपडेटेड 16 November 2025 at 00:04 IST

लालू परिवार में हुई मारपीट? तेज प्रताप के बाद Rohini Acharya भी घर से बाहर, कहा- Sanjay Yadav से सवाल पूछो तो चप्पल से मारा जाएगा

रोहिणी आचार्य ने बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों के ठीक एक दिन बाद राजनीति और परिवार छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि "जब आप संजय यादव और रमीज का नाम लेते हैं, तो आपको घर से निकाल दिया जाता है, बेइज्जत किया जाता है, गालियां दी जाती हैं और यहां तक कि चप्पल से मारा भी जाता है।"

Follow : Google News Icon  
Lalu Prasad Yadav daughter Rohini acharya Tejashwi Yadav  sanjay yadav rameez rjd
लालू परिवार में हुई मारपीट? तेज प्रताप के बाद Rohini Acharya भी घर से बाहर | Image: ANI

Bihar Election Final Result 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की करारी हार के बाद, राज्य की राजनीति में एक और हलचल मच गई है। लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया है। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान रोहिणी ने भाई तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें घर से निकाल दिया गया और अपमानित किया गया।

रोहिणी आचार्य ने शनिवार को राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया है। मीडिया से उन्होंने कहा कि मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर परिवार से निकाले जाने का आरोप लगाया। उनके इस बयान से साफ है कि बिहार में महागठबंधन और खासकर राजद की करारी हार के बाद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में फूट पड़ गई है।

लालू परिवार में हुई मारपीट?

रोहिणी आचार्य ने बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों के ठीक एक दिन बाद राजनीति और परिवार छोड़ने का फैसला किया है। चुनाव में RJD को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। रोहिणी ने पार्टी की हार पर सवाल उठाए और परिवार के आंतरिक कलह को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि "जब आप संजय यादव और रमीज का नाम लेते हैं, तो आपको घर से निकाल दिया जाता है, बेइज्जत किया जाता है, गालियां दी जाती हैं और यहां तक कि चप्पल से मारा भी जाता है...।" लालू की बेटी ने भावुक होकर कहा-

"मेरा कोई परिवार नहीं है। आप जाकर संजय यादव, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछ लें। इन्होंने ही मुझे परिवार से बाहर कर दिया। ये लोग कोई जिम्मेदारी लेना ही नहीं चाहते... पूरा देश पूछ रहा है कि पार्टी ऐसा क्यों फेल हुई। जब आप संजय यादव और रमीज का नाम लेते हैं, तो आपको घर से निकाल दिया जाता है, अपमानित किया जाता है, गाली दी जाती है और यहां तक कि चप्पल उठाकर मारा जाएगा।"

रोहिणी आचार्य के इस बयान के बाद सवाल उठने लगे है कि क्या चुनाव में मिली करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के घर मारपीट हुई? ये सवाल इसलिए कि रोहिणी आचार्य ने अपने बयान में कहा कि संजय यादव और रमीज का नाम लेने पर गाली दी जाती है और चप्पल उठाकर मारा जाता है। हालांकि उन्होंने ये साफतौर पर नहीं कहा कि उनके साथ मारपीट की गई है।

Advertisement
(रोहिणी आचार्य ने 2022 में अपने पिता लालू यादव को किडनी डोनेट की थी) PC-ANI

रोहिणी आचार्य लालू परिवार की सबसे छोटी बेटी हैं और वे सरायकेला विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं। राजनीति में आने के बाद वे सोशल मीडिया पर सक्रिय रहीं और अक्सर पार्टी के मुद्दों पर बेबाकी से बोलती रहीं। लेकिन अब उनका यह फैसला परिवार और पार्टी दोनों के लिए झटका माना जा रहा है। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को पकड़ लिया है। BJP और जदयू के नेताओं ने इसे RJD के आंतरिक कलह का प्रमाण बताते हुए कहा कि लालू परिवार की एकजुटता अब खतरे में है। 

ये भी पढ़ें: UP News: सोनभद्र में खनन के दौरान बड़ा हादसा, खदान धंसने से मलबे में दबकर 2 भाइयों की मौत, 15 मजदूरों के दबे होने की आशंका

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 16 November 2025 at 00:04 IST