अपडेटेड 15 November 2025 at 21:01 IST

UP News: सोनभद्र में खनन के दौरान बड़ा हादसा, खदान धंसने से मलबे में दबकर 2 भाइयों की मौत, 15 मजदूरों के दबे होने की आशंका

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए राहत और बचाव कार्यों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।

Follow : Google News Icon  

Sonbhadra News : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक बड़ा खनन हादसा हो गया है। बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र की रासपहारी खदान में पत्थर की पहाड़ी के ढहने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मलबे में 15 से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए राहत और बचाव कार्यों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।

ये हादसा कृष्णा माइनिंग वर्क्स की बिल्ली मारकुंडी खदान में उस वक्त हुआ जब ब्लास्टिंग के लिए ड्रिलिंग के दौरान अचानक पत्थर की चट्टानें ढह गईं। शुरुआती जांच के अनुसार, हेवी ब्लास्टिंग के दौरान यह दुर्घटना हुई, जिसमें लगभग 300 फीट गहरी खदान में मलबा गिर गया। मलबे से दो मजदूरों के शव बरामद हो चुके हैं। मतृकों की पहचान संतोष पुत्र शोभनाथ और इंद्रजीत पुत्र शोभनाथ के रूप में हुई है, जो करमसार गांव के निवासी थे। दोनों भाइयों की यह दर्दनाक मौत ने परिवारों में कोहराम मचा दिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोनभद्र में ही सभा थी। हादसे की जानकारी मिलते ही उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को फोन पर सख्त निर्देश दिए। सीएम ने तत्काल राहत और बचाव कार्य तेज करने का आदेश दिया, साथ ही घायलों को उचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

सरकारी आदेश का हुआ उल्लंघन

इस घटना पर जानकारी देते हुए राज्यमंत्री, समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गोंड ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से सूचना जारी की गई थी कि 15 नवंबर को खदान बंद रहेगी। पिछले तीन दिन से सारा काम बंद था। खदान में किसके कहने पर काम शुरू हुआ इसकी जांच होगी। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: मोदी-नीतीश की लहर में HAM ने निकाल ली 5 सीटें, लेकिन '15 सीट वाली टीस' भुलाए नहीं भूल रहे जीतन राम मांझी; बताया कौन बनेगा मुख्यमंत्री

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 November 2025 at 20:29 IST