अपडेटेड 17 February 2025 at 15:20 IST

BPSC Re-Exam: खान सर को चुनावी साल की इतनी चिंता क्यों है? दिया जवाब- BPSC री-एग्जाम हो, विपक्ष हमारा साथ नहीं दे रहा

राजधानी पटना में 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों के प्रदर्शन में साथ देने एक बार फिर खान सर सड़कों पर उतरे।

Follow : Google News Icon  
educator khan sir joined bpsc candidates protest in patna
BPSC अभयर्थियों का साथ देना फिर सड़कों पर उतरे खान सर | Image: Video Grab

राजधानी पटना में 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों ने एक बार फिर जमकर बवाल काटा। सोमवार, 17 फरवरी को बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों  मुसल्लहपुरहाट से गर्दनीबाग तक धरना प्रदर्शन किया। 70वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन में शिक्षक और यूट्यूबर खान सर भी शामिल हुई और दोबारा परीक्षा कराने की मांग की। इस दौरान जब पत्रकारों ने खान सर से ये सवाल किया कि इन सबके पीछे आपकी कोई चुनावी महत्वाकांक्षा है तो उन्होंने इसके जवाब में बड़ी बात कही।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई 70वी पीटी परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने फिर से अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सोमवार को बड़ी संख्या में छात्र सरकार से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों का साथ देना खान सर भी सड़को पर उतरे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पास परीक्षा में हुई धांधली के सबूत है, उन्होंने इसे कोर्ट भी पेश किया है और सरकार को हर हाल में री-एग्जाम करानी ही होगी।

BPSC री-एग्जाम पर क्या बोले खान सर

BPSC परीक्षा पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा, हमारी महत्वाकांक्षा केवल पुनर्परीक्षा है। हम सरकार से विनती करते हैं। विपक्ष हमारा पूरा सहयोग नहीं कर रहा है। कोई विपक्ष का नेता हमारा साथ देने घर से बाहर नहीं आया है। री एग्जाम सरकार के लिए काफी अच्छा है। अगर सरकार पुनर्परीक्षा कराएगी तो इससे उसे ही फायदा होगा। आज हम यहां अहिंसात्मक रूप से मांग करेंगे कि पुनर्परीक्षा हो जाए।

हमारी कोई चुनावी महत्वकांक्षा नहीं- खान सर

जब पत्रकारों ने खान सर से ये सवाल किया कि आप छात्रों को अपना समर्थन दे रहे हो इन सबके पीछे आपकी कोई चुनावी महत्वाकांक्षा है। इसके जवाब में खान सर ने कहा, हमारी महत्वाकांक्षा केवल री एग्जाम है। चुनावी महत्वकांक्षा से हमारा कोई लेना देना है। हमारी मांग बस ये है कि बच्चों के लिए री एग्जाम सरकार कराए और सरकार अगर ऐसा करेगी तो उनको ही फायदा होगा। चुनावी वर्ष है ऐसे में सरकार बच्चों की मांग पूरी करेगी तो उसका फायदा होगा। विपक्ष हमारा साथ नहीं दे रहा है, कोई सांसद घर से निकलने तक के लिए तैयार नहीं।  

Advertisement

क्या है BPSC अभ्यर्थियों का मामला?

BPSC के अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर 13 दिसंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन की शुरुआत बीपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा के दौरान अनियमितताओं के आरोपों से हुई थी। अभ्यर्थियों ने दावा किया है कि पेपर लीक हो गया था और पेपर बांटने में देरी हुई थी। कई अभ्यर्थियों ने पेपर लगभग एक घंटे देरी से मिलने के आरोप लगाए थे, जबकि अन्य ने दावा किया कि उत्तर पुस्तिकाएं फाड़ दी गईं, जिससे संभावित लीक की आशंका बढ़ गई। इसके बाद दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर उतरे हैं।


यह भी पढ़ें: नई दिल्ली स्टेशन पर बड़े बदलाव, अब प्लेटफॉर्म टिकट भी नहीं मिलेगा

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 February 2025 at 15:03 IST