अपडेटेड 17 February 2025 at 12:40 IST
नई दिल्ली स्टेशन पर घटना के एक दिन बाद बड़े बदलाव, 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट बंद, RPF जवानों की बढ़ेगी तैनाती
New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर फिलहाल रोक लगा दी गई हैं। 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक रहेगी।
- भारत
- 3 min read

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के एक दिन बाद रेलवे प्रशासन ने कदम उठाने शुरू किए हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर फिलहाल रोक लगा दी गई हैं। 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक रहेगी। इसके अलावा सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर भी रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।
जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद की गई है। स्टेशन पर टिकट काउंटर वाली जगह पर नोटिस पर लगाए गए हैं। हालांकि इससे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। रेलवे के नए आदेश के बाद लोग स्टेशन पर काफी परेशान दिखे। एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें अपनी माता को प्लेटफॉर्म तक पहुंचाना था, क्योंकि वो बहुत बुजुर्ग हैं और चलने में सक्षम नहीं हैं। उन्हें ट्रेन में बैठाना हैं, लेकिन प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलने की वजह से वो वहां नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि रेलवे को कोई दूसरा विकल्प निकालना चाहिए।
नई दिल्ली स्टेशन पर CRPF ने मोर्चा संभाला
भीड़ की स्थिति को संभालने के लिए सोमवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और दिल्ली पुलिस को तैनात किया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अतिरिक्त मदद के लिए सीआरपी दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग करेगी। सीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से स्टेशन का निरीक्षण किया जा रहा है। ये नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद हुआ है।
सभी स्टेशन पर सुरक्षा को मजबूत करेगा रेलवे
इधर सूत्रों ने बताया है कि रेल मंत्रालय ने स्टेशन की सुरक्षा को लेकर कदम उठाए हैं। सभी स्टेशन पर सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा। प्लेटफॉर्म पर ज्यादा आरपीएफ जवानों को नियुक्त किया जाएगा और फुटओवर ब्रिज पर भी जवानों की तैनाती बढ़ाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, रेलवे मंत्रालय ने ये भी फैसला लिया है कि 60 स्टेशन पर वेटिंग एरिया बनाया जाएगा।
Advertisement
नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की घटना में 18 मरे
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के बाद 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। दिल्ली पुलिस के अनुसार, प्रयागराज से शुरू होने वाले एक ही नाम वाली ट्रेनों की घोषणा के कारण भ्रम की स्थिति पैदा हुई। पुलिस ने आगे कहा कि प्रयागराज स्पेशल के प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने की घोषणा से भ्रम की स्थिति पैदा हुई, क्योंकि प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से ही प्लेटफॉर्म 14 पर थी। भारतीय रेलवे ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 17 February 2025 at 12:14 IST