अपडेटेड 28 January 2024 at 20:53 IST

'अन्याय यात्रा और भारत तोड़ो यात्रा सब फेल...', नीतीश के शपथ लेते ही INDI गठबंधन पर बरसे JP Nadda

JP Nadda Statement: नीतीश के शपथ लेते हुए BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंडी गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि INDI काम नहीं करेगा।

Follow : Google News Icon  
jp nadda
जे पी नड्डा | Image: @BJP4India

Bihar News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार, 28 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तीसरी बार NDA में वापसी पर खुशी व्यक्त की और NDA को कुमार के नेतृत्व वाले जदयू का 'स्वाभाविक गठबंधन' बताया।

इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, हमने पहले ही कहा था कि INDI गठबंधन एक अपवित्र, अवैज्ञानिक गठबंधन है और यह काम नहीं करेगा। आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने बिहार में 9वीं बार CM पद की शपथ ली है।

जेपी नड्डा ने क्या-क्या कहा?

जेपी नड्डा ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा- 'नीतीश जी एनडीए में वापस आ गए हैं, ये हमारे लिए खुशी की बात है। बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया। जदयू और नीतीश जी का स्वाभाविक गठबंधन एनडीए ही है।'

उन्होंने कहा- 'यह रिकॉर्ड पर है कि जब भी एनडीए बिहार में सरकार बनाता है, स्थिरता और विकास में लंबी छलांग लगती है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी और 2025 में सरकार बनाएगी।'

Advertisement

इंडी गठबंधन फेलः जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा- 'हमने कहा था कि INDI गठबंधन एक अपवित्र, अवैज्ञानिक गठबंधन है और यह काम नहीं करेगा। 'अन्याय यात्रा', 'भारत तोड़ो यात्रा' और INDI गठबंधन वैचारिक रूप से विफल रहे हैं। परिवार और संपत्ति की रक्षा के लिए बना INDI गठबंधन भ्रष्ट लोगों का समूह है और तुष्टिकरण को बढ़ावा देता है।'

आपको बता दें कि बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद जेपी नड्डा और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने विक्ट्री साइन दिखाया। इससे पहले नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले बयान में कहा- 'आज 8 मंत्रियों ने शपथ ली है। बाकी मंत्री भी आगे आने वाले समय में शपथ ले सकते हैं। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। हम बिहार के विकास और प्रगति के लिए काम करते हैं। हम यही करते रहेंगे और कुछ नहीं। तेजस्वी कुछ नहीं कर रहे थे। अब मैं वहीं वापस आ गया हूं, जहां पहले था और अब मैं इधर-उधर नहीं जाऊंगा।'

Advertisement

ये भी पढ़ेंः मालदीव में मुइज्जू की तानाशाही! पहले विपक्ष को संसद में घुसने से रोका, फिर जमीन पर गिरा-गिराकर मारा

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 28 January 2024 at 20:53 IST