अपडेटेड 16 July 2025 at 14:04 IST

Bihar: पटना एयरपोर्ट पर 173 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, रनवे से आगे बढ़ गया विमान फिर पायलट ने दिखाई सूझबूझ और...

पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट 6E-2482 लैंडिंग के दौरान रनवे को टच नहीं कर सकी और आगे बढ़ती गई। स्थिति को गंभीर होता देख पायलट ने तुरंत दोबारा टेकऑफ कर लिया और बड़ा हादसा टल गया। इस अचानक हुई घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई, लेकिन पायलट की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित रहे। बाद में विमान ने सफलतापूर्वक लैंडिंग की और राहत की सांस ली गई।

Follow : Google News Icon  
Indigo Flight
Bihar: पटना एयरपोर्ट पर 174 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, रनवे से आगे बढ़ गया विमान फिर पायलट ने दिखाई सूझबूझ और... | Image: @IndiGo6E

पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया जब दिल्ली से आ रहा इंडिगो का विमान (6E-2482) लैंडिंग के दौरान टचिंग प्वाइंट को नहीं छू सका और रनवे पर आगे बढ़ गया। स्थिति को भांपते हुए पायलट ने तुरंत दोबारा टेकऑफ कर लिया। पायलट की सूझबूझ और तत्परता से विमान और यात्रियों को किसी बड़ी दुर्घटना से बचा लिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार (16 जुलाई) की सुबह करीब 9:00 बजे, दिल्ली से पटना आ रहा इंडिगो का विमान (6E-2482) पटना एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा। विमान में कुल 173 यात्री सवार थे। लैंडिंग के दौरान विमान रनवे को टच नहीं कर सका और आगे बढ़ता गया। स्थिति बिगड़ती देख पायलट ने फौरन विमान को दोबारा ऊंचाई पर ले जाकर टेकऑफ कर लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस अप्रत्याशित घटना से यात्रियों में दहशत और घबराहट फैल गई, लेकिन पायलट की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित रहे। मामले की जांच की जा रही है।

पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त बड़ी दुर्घटना टल गई जब इंडिगो की फ्लाइट 6E-2482 रनवे को टच नहीं कर पाई और पायलट ने तुरंत विमान को दोबारा टेकऑफ कर लिया। विमान 173 यात्रियों को लेकर था और सोमवार रात 9 बजे लैंड कर रहा था। टेकऑफ के बाद विमान करीब चार बार आसमान में चक्कर लगाता रहा। पांच मिनट तक यात्रियों को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, जिससे दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से अंततः सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई और यात्रियों ने राहत की सांस ली। मामले की जांच जारी है।


रनवे छोटा था इस वजह से...

रनवे छोटा होने के कारण पायलट को आशंका हुई कि वे विमान को समय पर रोक नहीं पाएंगे, इसलिए उन्होंने विमान को दोबारा टेकऑफ कर लिया। अचानक टेकऑफ से यात्रियों में घबराहट फैल गई। कई लोगों को लगा कि शायद रनवे पर कोई और विमान है या कोई इमरजेंसी स्थिति बन गई है। इस पर क्रू मेंबर ने यात्रियों को बताया कि यह तकनीकी कारणों से हुआ है और सबकुछ सुरक्षित है। चार से पांच मिनट तक हवा में चक्कर लगाने के बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली।


जेहन में ताजा हो गई 25 साल पुरानी घटना

17 जुलाई 2000 को एलायंस एयर की कोलकाता से दिल्ली जा रही फ्लाइट को पटना में लैंडिंग करनी थी। लेकिन लैंडिंग से ठीक पहले तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने विमान को फिर से टेकऑफ कराने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे। नियंत्रण खोने के कारण विमान पटना के गर्दनीबाग इलाके में स्थित सर्वेंट क्वार्टरों पर आकर गिर गया। इस भीषण दुर्घटना में 56 यात्रियों, क्रू के सभी सदस्यों और 5 स्थानीय निवासियों, कुल 66 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा भारतीय विमानन इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक माना जाता है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः SpiceJet: उड़ने वाला था विमान, तभी अंदर भिड़ीं दो महिलाएं और बन गया मछली बाजार; हालात बिगड़े तो प्लेन वापस टर्मिनल पर लौटा, VIDEO VIRAL

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 16 July 2025 at 14:04 IST