Published 11:58 IST, September 20th 2024
'वो पढ़े नहीं, पढ़ाई का मरहम क्या जानें'; बिहार में आमने-सामने आए जीतन राम मांझी और तेजस्वी यादव
Bihar: जब जीतन राम मांझी से पूछा गया कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि वो और उनके बेटे RSS से पढ़े हैं। इन आरोपों पर HAM पार्टी के नेता पर तगड़ा जवाब दिया।
Bihar News: बिहार के दो बड़े नेता जीतन राम मांझी और तेजस्वी यादव आमने-सामने हैं। दोनों के बीच जुबानी जंग और तेज है। पिछले दिन राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने जीतन राम मांझी पर आरएसएस से जोड़कर टिप्पणी की थी। अभी पूर्व मुख्यमंत्री और HAM पार्टी के मुखिया ने पलटवार किया है और कहा कि वो (तेजस्वी यादव) पढ़े नहीं है और उन्हें इसके बारे में कुछ भी नहीं पता।
जब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से पूछा गया कि 'तेजस्वी कह रहे हैं कि वो और उनके बेटे RSS से पढ़े हैं।' इन आरोपों पर मांझी ने कहा, 'ये उल्टी बात है, क्योंकि वो (तेजस्वी यादव) पढ़े नहीं हैं, पढ़ाई का मरहम क्या जाने। हम अनुसूचित जाति की अंतिम पंक्ति से हैं। हमारे लिए पढ़ाई कठिन थी, हमने कई कठिनाइयों के बावजूद पढ़ाई की है। मैंने मेरिट में मैट्रिक पास किया और ग्रेजुएशन किया। अब मेरे बेटे ने पीएचडी की और अब वो प्रोफेसर है। आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन है, हालांकि हम उसके दायरे में नहीं हैं, लेकिन हम उसका विरोध भी नहीं कर सकते।'
क्यों आमने-सामने हैं तेजस्वी और जीतन राम मांझी?
मांझी और तेजस्वी के बीच जुबानी जंग की शुरुआत नवादा की घटना के बाद हुई। 18 सितंबर की रात को नवादा जिले के कृष्णानगर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने लगभग 20-25 घरों में आग लगा दी थी। इसी घटना को लेकर जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा- 'हमारे देश में विपक्ष का अजीब ड्रामा चल रहा है। विपक्ष के लोग पहले दलितों पर अत्याचार करवाते हैं और फिर घटना को मुद्दा बनाकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं। नवादा की घटना में गिरफ्तार 90 फीसदी लोग एक खास जाति के हैं और राजद समर्थक हैं।'
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को राज्य के नवादा जिले में आगजनी की घटना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की टिप्पणी की आलोचना की। साथ ही तेजस्वी ने मांझी और उनके बेटे पर 'आरएसएस स्कूल' की विचारधारा का अनुसरण करने का आरोप लगाया। जीतन राम मांझी के इस आरोप पर कि घटना में शामिल 90 फीसदी लोग राजद समर्थक थे और एक खास जाति से थे, तेजस्वी यादव ने कहा, 'वो (जीतन राम मांझी) और उनके बेटे आरएसएस के स्कूल में पढ़े हैं। बीजेपी और आरएसएस जो भी उन्हें बताते हैं, वो उसी के आधार पर बयान देते हैं। अभी सत्ता में कौन है? वो केंद्र और राज्य दोनों जगह सरकार में हैं। उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, उन्हें कौन रोक रहा है?' अभी तेजस्वी यादव को मांझी ने जवाब दिया है।
Updated 11:58 IST, September 20th 2024