अपडेटेड 16 June 2025 at 10:46 IST
मेहनत की, मां का गहना बेच पढ़ाया...पुलिस में नौकरी लगते ही बेवफाई कर गई पत्नी, पति ने प्रेमी संग रंगे हाथों पकड़ा
2020 में पंकज कुमार साह ने पूजा कुमारी से शादी की थी। पूजा की ख्वाहिश थी कि वह एक दिन सरकारी नौकरी करे। पंकज ने दिन-रात मेहनत कर उसकी पढ़ाई करवाई।
- भारत
- 2 min read

बिहार के हाजीपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो विश्वास, त्याग और रिश्तों के टूटने की बानगी बन गया है। एक पति ने अपनी पत्नी के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया। मां के गहने तक बेच दिए। लेकिन जब पत्नी को वर्दी मिली, तो वफादारी पीछे छूट गई। पति का दावा है कि अब वह पत्नी के प्रेमप्रसंग, धमकियों और झूठे केसों के बीच फंसकर इंसाफ की गुहार लगा रहा है।
जानकारी के मुताबिक 2020 में पंकज कुमार साह ने पूजा कुमारी से शादी की थी। पूजा की ख्वाहिश थी कि वह एक दिन सरकारी नौकरी करे। पंकज ने दिन-रात मेहनत कर उसकी पढ़ाई करवाई। इसके लिए उसने मां के जेवर तक बेच दिए। आखिरकार, पूजा को अग्निशमन विभाग में फायरमैन की नौकरी मिल गई। पोस्टिंग के बाद पूजा सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज चली गईं। ट्रेनिंग के दौरान पंकज को जानकारी मिली कि पूजा के संबंध अपने ही विभाग के एक युवक से बन रहे हैं। जब उसने इसका विरोध किया, तो पूजा ने तलाक की मांग कर डाली। इतना ही नहीं, पंकज का आरोप है कि उसने झूठे मुकदमे और जान से मारने की धमकियां भी दीं।
सच सामने लाने के लिए पति ने पत्नी को गैरमर्द के साथ रंगे हाथों पकड़ा
सच सामने लाने के लिए पंकज ने कुछ साथियों की मदद से उस किराए के मकान पर छापा मारा जहां पूजा रह रही थी। वहां वह अपने सहयोगी राहुल कुमार के साथ अर्धनग्न अवस्था में पाई गईं। राहुल उस वक्त बिस्तर के नीचे छिपा हुआ था। पूरा मामला कैमरे में कैद किया गया। पंकज ने वीडियो सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा है। उसने चांदपुर थाना में पत्नी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई और जिले के एसपी से न्याय की मांग की है। वहीं, पंकज का कहना है कि पत्नी के विभागीय प्रभाव के चलते उस पर दबाव बनाया जा रहा है।
Advertisement
पुलिस ने क्या कहा
चांदपुर थाना पुलिस ने पुष्टि की है कि शिकायत दर्ज की जा चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। वीडियो और आरोपों की पुष्टि के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 16 June 2025 at 10:46 IST