Published 19:09 IST, September 27th 2024
Bihar की यूट्यूबर ने मचाई सनसनी, कहा- भोजपुरी स्टार पवन सिंह मेरी हत्या करना चाहते हैं, FIR दर्ज
बबिता मिश्रा नाम की एक महिला यूट्यूबर ने पवन सिंह के खिलाफ पटना में जान से मारने की धमकी देने के लिए एफआईआर दर्ज करवाई है।
भोजपुरी फिल्म स्टार और गायक पवन सिंह (Bhojpuri Actor Pawan Singh) आए दिन किसी न किसी विवादित बयानबाजी (Controversial Statement) या हरकतों की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बनें रहते हैं। अब ताजा मामला है कि एक महिला यूट्यूबर (Female Youtuber) ने पवन सिंह के खिलाफ पटना (Patana) में एफआईआर (FIR) दर्ज करवा दी है। बबिता मिश्रा (Babita Mishra) नाम की इस यूट्यूबर ने भोजपुरी एक्टर और गायक पवन सिंह पर जान से मारने की धमकी देने के लिए एफआईआर दर्ज करवाई है। यूट्यूबर ने पटना के कदमकुआं थाने में भोजपुरी स्टार के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज करवाई है।
इस मामले में पटना के कदम कुआं थाने के प्रभारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गुरुवार (26 सितंबर) को एक महिला इंफ्लुएंसर ने थाने में भोजपुरी एक्टर और गायक पवन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इस महिला ने आरोप लगाया है कि भोजपुरी गायक पवन सिंह ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि पुलिस मामला दर्ज होने के बाद इस बात की जांच में जुट गई है कि आखिर मामले में कितनी सच्चाई है। एफआईआर में पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि 24 सितंबर को दो मोटरसाइकिल सवार पर 4 अज्ञात लोग आते हैं और कहते हैं कि तुम पवन सिंह के रास्ते से हट जाओ नहीं तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा।
जानिए क्या है पूरा मामला
पटना में कदमकुआं थाना के प्रभारी ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक इस एफआईआर में महिला यूट्यूबर ने आरोप लगाया है कि 24 सितंबर को दो अज्ञात मोटर साइकिलों पर 4 लोग आए और कहा कि तुम पवन सिंह के रास्ते से हट जाओ नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे। इन मोटर साइकिल सवारों ने महिला यूट्यूबर बबिता सिंह से कहा कि पवन भैया का आदेश है कि तुम ज्योति सिंह के मामले से बाहर हट जाओ नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे।
महिला यूट्यूबर को सटा दिया था कट्टा
महिला यूट्यूबर बबिता मिश्रा ने भोजपुरी एक्टर पर आरोप लगाते हुए आगे बताया कि अज्ञात बदमाशों ने अचानक से उनका रास्ता रोक लिया था और उनके सिर पर कट्टा रख दिया था। इसके बाद वो काफी डर गईं और बदमाश उन्हें धमकी देकर वहां से फरार हो गए। बबीता मिश्रा ने आगे बताया कि उन्होंने इस पूरी घटना की शिकायत 24 सितंबर को पटना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की। इसके अलावा महिला यूट्यूबर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मेल कर लिखित जानकारी भी दी और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। महिला यूट्यूबर ने कहा कि वो बिहार की बेटी हैं और सुरक्षा मांगना उनका अधिकार है।
Updated 19:31 IST, September 27th 2024