अपडेटेड 17 July 2024 at 13:17 IST

'मेरी नहीं तो किसी की नहीं...' बिहार के छपरा में सनकी आशिक का खूनी खेल, परिवार को उतारा मौत के घाट

छपरा के धनाडीह गांव में बीती रात अपराधियों ने एक परिवार को निशाना बनाते हुए निर्मम हत्या कर दी। हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है।

Follow : Google News Icon  
Mother, son found dead in flat in Ahmedabad
हत्या | Image: Pixabay

Chhapra crime News: छपरा के धनाडीह गांव में बीती रात अपराधियों ने एक परिवार को निशाना बनाते हुए निर्मम हत्या कर दी। अपराधियों ने छत पर सो रहे परिवार पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसमें पिता और दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मामले प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है, जिसमें सनकी आशिक ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया, मां वक्त रहते जग गई थी इसलिए वह बच गई लेकिन गंभीर रूप से घायल है, सनकी आशिक बार बार बोल रहा था, ‘अगर तू मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा..’।  

घटना में मृतकों की पहचान तारकेश्वर सिंह, उनकी 17 साल की बेटी चांदनी और 15 साल की बेटी आभा के रूप में हुई है। इस हमले में मां शोभा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सनकी आशिक ने दिया कांड को अंजाम 

मामले में अब और जानकारी सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि, सारण जिला में सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका और उसकी बहन के साथ पिता को धारदार हथियार से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना धनाडीह गांव की है। पूरी परिवार छत पर सो रहा था, तारकेश्वर सिंह की पत्नी की नींद खुल जाने से उसकी जान बच गई है, लेकिन उसे भी कंधे पर गहरे जख्म लगे हैं जिसका इलाज फिलहाल एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है।

प्रेम प्रसंग का मामला

बताया जा रहा है कि हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है। पुलिस ने घायल मां के मौखिक बयान के आधार पर धनाडीह निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है और मिली सूचना के अनुसार दोनों युवकों ने हत्याकांड को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पूरा परिवार अपने घर के छत पर सोया हुआ था।

Advertisement

अपराधी घर की छत पर पहुंचे और सभी लोगो पर धारदार हथियार से वार कर दिया। घायल मां शोभा देवी ने बताया कि छत के ऊपर से उनकी बेटी चांदनी की आवाज आई तो वह छत पर गई जहां रसूलपुर निवासी रौशन नामक युवक अपने एक साथी के साथ था, जिसने दोनों बेटियों और पिता के साथ उन्हें भी मारने की कोशिश की लेकिन उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें : J&K: अब पुंछ में भी एडवेंचर, राफ्टिंग के लिए अब ऋषिकेश और मनाली नहीं; कनकोट की ओर करें रुख

Advertisement

घर वालों के हस्तक्षेप के भड़का प्रेमी

शोभा देवी की माने तो चांदनी के साथ उसकी बातचीत होती थी और घर वालों के हस्तक्षेप के बाद उसने बात करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से रौशन बौखलाया हुआ था और बार बार मेरी नहीं तो किसी की होने नही दूंगा की धमकी देता था। बीती रात रौशन अपने साथी के साथ छत पर चढ़ गया और ट्रिपल हत्याकांड को अंजाम दे दिया है। मामले में अभी पुलिस का बयान आना बाकी है। बहरहाल पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित रसूलपुर निवासी सुधांशु उर्फ रौशन पिता संतोष राम अंकित पिता सुनील राम को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Jagannath Temple: सांप कर रहा है रत्न भंडार की रखवाली? अब भीतरी रत्न भंडार खुलने पर उठेगा पर्दा

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 17 July 2024 at 09:13 IST