अपडेटेड 17 July 2024 at 08:11 IST

J&K: अब पुंछ में भी एडवेंचर, राफ्टिंग के लिए अब ऋषिकेश और मनाली नहीं; कनकोट की ओर करें रुख

Rafting Adventure in Poonch: अगर राफ्टिंग का आनंद लेना है तो अब जम्मू-कश्मीर के लोगों को ऋषिकेश और मनाली जाने की जरूरत नहीं, पुंछ के कनकोट जा सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
rafting in Poonch
पुंछ में भी राफ्टिंग एडवेंचर | Image: Pixabay

Rafting Adventure in Poonch: अगर राफ्टिंग का आनंद लेना है तो अब जम्मू-कश्मीर के लोगों को ऋषिकेश और मनाली जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि पुंछ के कनकोट जाकर ही वह नदी में राफ्टिंग का आनंद ले सकते हैं। पुंछ के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (ADDC) संदेश कुमार शर्मा ने कनकोट से राफ्टिंग एक्सपीडिशन का उद्घाटन किया है।

पुंछ के इतिहास में इससे पहले भी राफ्टिंग   

इससे पहले पुंछ के इतिहास में पहली बार सूरन नदी पर राफ्टिंग का सफल परीक्षण किया गया था, जिसके बाद पर्यटन को काफी बढ़ावा मिला, पुंछ के इतिहास में पहली बार सूरन नदी पर राफ्टिंग का सफल परीक्षण किया गया था। जिसके बाद अब कनकोट के नगली में भी रिवर राफ्टिंग जैसा एडवेंचर कर सकते हैं। 

एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगह

घूमना आखिर किसे पसंद नहीं होता है? कुछ लोगों को देश-विदेश में घूमने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी करना भी बेहद पसंद होता है। लोग बोरियत को दूर कर जिंदगी में रोमांच भरने के लिए कुछ एडवेंचर एक्टिविटी का सहारा लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ नया और एडवेंचरस करना चाहते हैं तो आप इसके लिए भारत में मौजूद कुछ जगहों का रुख कर सकते हैं।

एडवेंचर एक्टिविटी के लिए ये स्पॉट हैं बेस्ट

ऋषिकेश 

उत्तराखंड के ऋषिकेश में आप कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं। ये जगह खासतौर पर वाइट वॉटर रिवर राफ्टिंग के लिए जानी जाती है। यहां आप अपने दोस्तों या पार्टनक के साथ रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं। अगर आप दिल्ली में हैं तो ऋषिकेश आपके बेहद करीब है। इसके अलावा आप यहां पर कई मंदिर-मठों का दर्शन भी कर सकते हैं।

Advertisement

हिमाचल प्रदेश

पैराग्लाइडिंग का मजा लेना है तो फौरन हिमाचल प्रदेश पहुंच जाइए। यहां कांगड़ा जिले में स्थित बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे बेस्ट स्पॉट है। यहां देश-विदेश से लोग पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं। ये जगह आपको बेहद पसंद आएगी।

राजस्थान

फ्लाइंग फॉक्स जिप लाइन एक्टिविटी करना चाहते हैं तो आपको राजस्थान का रुख करना चाहिए। यहां नीमराना की फ्लाइंग फॉक्स जिप लाइन एक्टिविटी काफी फेमस है। ये जगह बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर के बेहद करीब भी है।

Advertisement

गोवा

पानी से प्यार है और वॉटर एक्टिविटी करने के शौकीन हैं तो आपको भारत का गोवा काफी पसंद आने वाला है। यहां आप स्कूबा डाइविंग, जेट स्की, स्पोर्ट्स पैरासेलिंग, स्पोर्ट रिंगो राइड, स्पोर्ट वॉटर स्की, स्पीड बोटिंग और स्पोर्ट बनाना राइड का मजा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर में 32 महीनों में 10 आतंकी हमले, 48 मौतें.. पूरी टाइमलाइन

मध्य प्रदेश

रॉक क्लाइंबिंग करने के शौकीन हैं तो आपको मध्य प्रदेश का पचमढ़ी काफी पसंद आएगा। पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एक हिल स्टेशन है। जहां लोग अक्सर रॉक क्लाइंबिंग के लिए पहुंचते हैं। जिन लोगों को एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का शौक है उन्हें ये जगह बेहद पसंद आएगी।

यह भी पढ़ें : नीति आयोग की नई टीम, PM मोदी अध्यक्ष तो शिवराज को भी मिली ये जिम्मेदारी

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 17 July 2024 at 07:59 IST