अपडेटेड 29 July 2024 at 15:38 IST

दिल्ली कोचिंग हादसे में 3 छात्रों की मौत पर भड़के सांसद पप्पू यादव, बिहार सरकार पर भी निकाली भड़ास

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग हादसे को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। साथ ही घटना की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है।

Follow : Google News Icon  
pappu yadav
pappu yadav | Image: grab

दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव IAS अकादमी के बेसमेंट में अचानक बारिश का पानी भर जाने कारण 3 छात्रों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हादसे के बाद से ही दिल्ली नगर निगम से लेकर केजरीवाल सरकार विपक्ष के सवालों के घेरे में हैं। घटना के बाद से राजनीतिक बयानबाजी भी खूब रही है। बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

रिपब्लिक भारत से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने सिस्टम को लेकर कई सवाल खड़े किए साथ ही उन्होंने कोचिंग संचालकों पर  भी गंभीर आरोप लगाया। पप्पू यादव ने कहा, पूरे देश में कोचिंग माफिया का जाल फैला हुआ है और यह बस पैसे लूटने का काम कर रहे हैं। मिडिल क्लास के परिवार लूटे जाते हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, सुरक्षा को कोई मानक नहीं है। ना ही सरकार की तरफ से कोई गाइडलाइन दिया गया।

पप्पू यादव ने कोचिंग संचालक पर कार्रवाई की मांग की

पप्पू यादव ने आगे कहा कि बिहार के लगभग 60-70 फीसदी छात्र सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए दिल्ली आते हैं। मेडकिल की पढ़ाई के लिए छात्र कोटा जाते हैं। मगर छात्र का जीवन ही सुरक्षित नहीं है। उन्होंने सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी शिक्षा तंत्र बहुत खराब हो गया है।

बिहार सरकार पर भी पप्पू यादव ने साधा निशाना

वहीं, बिहार सरकार पर निशाना साधता हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं दे पाती हैं, इसीलिए बच्चे यहां से बाहर जाते हैं और बाहर आकर उनकी जान जाती है। कई ऐसी घटनाएं सामने आई है। कोटा में लगातार बिहार के बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं। पढ़ने जाते हैं वह डिप्रेशन में चले जाते हैं। कोटा, दिल्ली, बेंगलुरु जहां-जहां बच्चे पढ़ रहे हैं। उन्हें सुरक्षा नहीं मिलती है इसकी जांच होनी चाहिए।

Advertisement

मृतक छात्रों के परिजनों को मदद का ऐलान

वहीं,पप्पू यादव ने MCD पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि  एमसीडी भ्रष्टाचार की गंगोत्री है। एमसीडी के कार्यशैली की भी जांच होना चाहिए। कोचिंग माफिया जो लूट रहे हैं उसके गाइडलाइन होना चाहिए। अब मृतक छात्रों के परिजन को एक करोड़ रुपए दिलाए और आम आदमी पार्टी भी 50 लाख रुपए दे। मैं खुद तीनों बच्चों को 50-50 लाख रुपए की मदद दूंगा। 
 

यह भी पढ़ें: दिल्ली कोचिंग हादसा: हाई कोर्ट में दाखिल हुई याचिका, उठाए गए ये मुद्दे

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 15:38 IST