अपडेटेड 16 July 2025 at 15:58 IST

बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, बड़े पैमाने पर होगी शिक्षकों की भर्ती, महिलाओं को मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं के लिए के और बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने राज्य के स्कूलों में खाली शिक्षक के पदों को तुरंत भरने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

Follow : Google News Icon  
Bihar CM Nitish Kumar
Bihar CM Nitish Kumar | Image: ANI

बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी। इस साल होने वाले चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक ओर बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने राज्य के स्कूलों में खाली पड़े शिक्षक पदों को तुरंत भरने के लिए निर्देश जारी किया है। उन्होंने BPSC TRE-4 परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों की तत्काल गणना कराई जाए, ताकि जल्द से जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा सके। उन्होंने कहा कि BPSC के माध्यम से TRE-4 परीक्षा का आयोजन जल्द कराया जाए ताकि योग्य उम्मीदवारों को समय पर अवसर मिल सके।

सीएम नीतीश ने X पोस्ट में किया बड़ा ऐलान 

सीएम नीतीश ने X पोस्ट में लिखा,  हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।

लाखों युवाओं को मिलेगा मौका

बता दें कि TRE (Teacher Recruitment Examination) की यह चौथी कड़ी होगी, जिसे BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) आयोजित करेगा। इससे पहले TRE-1, 2 और 3 के तहत हजारों पदों पर बहाली की प्रक्रिया की जा चुकी है, जहां लाखों युवाओं को नौकरी मिल चुकी है। TRE-4 परीक्षा की तारीखों और प्रक्रिया संबंधी विस्तृत जानकारी आयोग द्वारा जल्द जारी की जाएगी। इस घोषणा के बाद से राज्य भर के शिक्षक अभ्यर्थियों में उत्साह का माहौल है।

Advertisement

महिलाओं को मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण

बिहार सरकार की ओर से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि राज्य में शिक्षकों के कुल ढाई लाख से अधिक पद अब भी रिक्त हैं। जिसमें 80 हजार पदों को इस साल के अंत तक भरने की बात कहीं गई थी। अब नीतीश के इस फैसले के बाद राज्य में शिक्षकों के 80 हजार पदों भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। इस भर्ती प्रक्रिया में बिहार की मूल निवासी महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण का भी लाभ मिलेगा। 
 

यह भी पढ़ें: Bokaro: 25 लाख का इनामी सब-जोनल नक्सल कमांडर कुंवर मांझी मुठभेड़ में ढेर

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 July 2025 at 15:58 IST