अपडेटेड 23 March 2025 at 15:24 IST

'चुन-चुन कर हत्याएं हो रहीं और...', पटना में सुरभि राज की हत्या पर अब चिराग पासवान ने भी नीतीश सरकार पर उठाए सवाल

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एशिया अस्पताल की निदेशक सुरभि राज की गोली मारकर हत्या किए जाने पर कहा, यह चिंता का विषय है।

Follow : Google News Icon  
Chirag Paswan
सुरभि राज की हत्या परचिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल | Image: PTI

बिहार में इन अपराध की घटना लगातार इजाफा हो रहा है। अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि क्या आम क्या खास किसी को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है। यहां एक महिला डॉयरेक्टर (Surbhi Raj Shot Dead) की अस्पताल में घुसकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने अस्पताल में फीमेल डॉयरेक्टर के चेंबर में घुसकर उन्हें गोलियों से भून दिया। हॉस्पिटल के केबिन में डायरेक्टर का शव खून से लथपथ मिला। इस हत्याकांड के बाद एक बार फिर राज्य सरकार सवालों के घेरे में हैं। विपक्ष के साथ-साथ अब NDA गठबंधन के साथी भी नीतीश कुमार से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल कर रहे हैं।


केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एशिया अस्पताल की निदेशक सुरभि राज की गोली मारकर हत्या किए जाने पर कहा, "यह चिंता का विषय है और अगर ऐसी एक भी घटना घटती है तो वह सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करती है। हाल ही के दिनों में अनुसूचित जाति के लोगों की खासकर पासवान समाज के लोगों की चुन-चुन कर हत्याएं की गई हैं। शहरी इलाकों में भी अपराध बढ़ा है। यह यकीनन सरकार के लिए चिंता का विषय है।


दोषी बख्शा नहीं जाएगा-चिराग पासवान 

चिराग पासवान ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इसके पीछे एक राजनीतिक दृष्टि भी है। चुनावी साल होने की वजह से सरकार की छवि को खराब करने के उद्देश्य से भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। उन लोगों को चिन्हित कर कड़ी-कड़ी सजा दी गई। जहां भी ऐसी घटना हो रही है वहां के प्रशासन से बातचीत कर ऐसे लोगों को चिन्हित करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री से भी हमने आग्रह किया है कि इस बात को नियंत्रित करने की जरूरत है।  ताकि भविष्य में ऐसी घटना पर लगाम लगाया जा सके। ऐसी घटना में जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जाएगा।

सुरभि राज की अस्पताल में गोली मारकर हत्या

बता दें कि राजधानी पटना में शनिवार को एशिया हॉस्पिटल की डॉयरेक्टर सुरभि राज की अस्पताल में घुसकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार अपराधी ने अस्पताल में फीमेल डॉयरेक्टर के चेंबर में घुसकर उन्हें गोलियों से भून दिया। अपराधियों ने पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के पास एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज को एक दो नहीं बल्कि 7 गोली मारी।

Advertisement

फायरिंग की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सिटी एसपी समेत अगमकुआं थाने की पुलिस पहुंची। मृतिका की उम्र 35 साल बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि अगमकुआं थाने को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि अस्पताल के अंदर एक महिला को गोली मार दी गई है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो महिला खून से लथपथ मिली और उनके शरीर पर कई गोलियां लगी थीं। उन्हें तुरंत अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें पटना एम्स ट्रांसफर कर दिया गया, जहां शाम को उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: बिहार में अपराधी बेखौफ... पटना के हॉस्पिटल में महिला डायरेक्टर की हत्या, चेंबर में घुसकर बदमाशों ने दागी 7 गोलियां
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 15:24 IST