पब्लिश्ड 16:43 IST, February 1st 2025
Bihar: महाकुंभ से लौट रहे विदेशी श्रद्धालुओं की कार पलटी, हादसे में 5 की मौत; नहीं खुले गाड़ी के एयरबैग
कार में सवार श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे। इसी दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर में बाइक सवार को बचाने के चलते कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार को एक सड़क हादसे ने 5 श्रद्धालुओं की जान लेली। मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी मंदिर के पास फोरलेन पर हुआ है। हादसे का शिकार हुए लोग शनिवार दोपहर को स्कॉर्पियो कार में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि ये हादसा बाइक सवारों को बचाने के चलते हुए। बाइक सवारों को बचाने की कोशिश में स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटी। इस हादसे में 5 लोगों ने दम तोड़ दिया और 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के हैं और सभी लोग नेपाल के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान गाड़ी का एयर बैग भी नहीं खुला। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए SKMCH भेजा गया है।

कई बार पलटी कार
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के वक्त कार की स्पीड 100 से ज्यादा रही होगी। कार में कुल 9 लोग सवार थे, जो नेपाल के जनकपुर के रहने वाले थे। आसपास के लोगों ने बताया कि बाइक सवारों को बचाने की कोशिश के चलते ये हादसा हुआ। कार की स्पीड इतनी थी कि थी कि गाड़ी 3 से 4 बार पलटी। इस हादसे में एक बच्चा भी घायल हुआ है।
हादसे के बाद सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कार पूरी तरह से खत्म हो गई है। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को जानकारी दी।
अपडेटेड 16:57 IST, February 1st 2025