पब्लिश्ड 17:01 IST, February 1st 2025
ग्रीन एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड, IT इंफ्रास्ट्रक्चर...बजट में बिहार के लिए सरकार ने खोला खजाना, फिर भी तेजस्वी नाखुश
Tejashwi Yadav on Budget 2025: बजट में बिहार के लिए मोदी सरकार ने खजाना खोल दिया, लेकिन फिर भी राजद नेता तेजस्वी यादव नाखुश नजर आ रहे हैं।

Tejashwi Yadav on Budget 2025: मोदी सरकार ने तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया जा चुका है। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना लगातार 8वां बजट पेश किया। मोदी सरकार के बजट के पिटारे से चुनावी राज्य बिहार के लिए बहुत कुछ निकला है। हालांकि, तेजस्वी यादव इससे भी नाखुश नजर आ रहे हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि इस साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिहार के सुप्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर बजट पेश करने के लिए पहुंची। आइए जानते हैं कि आखिर मोदी सरकार ने बजट में बिहार को क्या-क्या दिया और राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने क्या कहा।
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बजट में बिहार को लेकर कहा, "बिहार को हमेशा से मोदी सरकार ने ठगने का काम किया है। विशेष पैकेज की बात कहीं नहीं है। विशेष राज्य का दर्जा के लिए पहले ही मना कर दिया। लेकिन चुनाव में तो बहुत ऊंची ऊंची बातें की जाती है। आज के बजट में बिहार के साथ खिलवाड़ और सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। पिछले बजट में जो बात आई थी, उसी को दोहराने की बात इन लवोगों ने की है। मेरा मानना है कि ये ग्रामीण और गरीब विरोधी बजट भारत सरकार ने पेश किया है।"
बिहार को ना कुछ मिला है ना कुछ देना चाहते हैं: तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी ने कहा, "बिहार को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। एयरपोर्ट की बात की गई, लेकिन कहां कब और कैसे बनाएंगे? ये केवल जुमला और हवाबाजी है। रेल की टिकट महबंगी होती जा रही है, लेकिन इसकी कोई बात नहीं हो रही है। पहले रेल बजट अलग से आता था, लेकिन अब तो इसे खत्म ही कर दिया है। लोग इच्छुक होते थे कि सफर महंगा होगा या कम होगा। कौन सी नई ट्रेन मिलेगी, कहां हॉल्ट होगा। कहां गए वो दिन। बिहार को ना कुछ मिला है, ना ये कुछ देना चाहते हैं। बिहार का जब चुनाव आएगा, तो केवल मीठी-मीठी बातें होंगी और कुछ नहीं।"
बजट के पिटारे से बिहार के लिए क्या निकला?
बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट: बिहार में ग्रीन पटना एयरपोर्ट और बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट की क्षमता के विस्तार के अलावा बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की घोषणा।
मिथिलांचल में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना: बिहार में पश्चिमी कोशी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
खाद्य प्रसंस्करण के लिए सहायता: बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता और प्रबंधन संस्थान स्थापना की जाएगी।
बिहार में मखाना बोर्ड: मखानों का उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार लाने के लिए बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Budget 2025: कई नई स्कीम, सम्मान निधि को 63500 करोड़, फसल बीमा योजना के लिए 12242 करोड़... किसानों को बजट में क्या-क्या मिला?
अपडेटेड 17:01 IST, February 1st 2025