sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:42 IST, January 31st 2025

BPSC Protest: बीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन, छात्र ने ऐसे मारा धक्का, कई फीट उछलकर दूर गिरा पुलिसकर्मी, VIDEO VIRAL

BPSC Protest: BPSC के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच धक्का मुक्की में छात्रों ने पुलिसकर्मी को ऐसे धक्का दिया कि वो दूर जाकर गिरे, जिसका Video वायरल हो रहा है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

BPSC Protest: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से BPSC कैंडिडेट्स और पुलिस के बीच बवाल देखने को मिला है। BPSC 70वीं परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राजधानी पटना से विरोध प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें सामने आई, जिसमें स्टूडेंट्स और पुलिस के सामने धक्का-मुक्की हुई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रों को तितर-बितर करने के लिए एक पुलिसकर्मी जातें हैं, लेकिन उन्हें जोर का धक्का लगता है और वो थोड़ी दूर जाकर गिर जातें हैं। पुलिसकर्मी को चोट तो आती है, लेकिन वो तुरंत खड़े होकर लोगों को इधर-उधर हटाने लगते हैं। इस घटना की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

350 के खिलाफ 2 FIR और 4 अरेस्ट

बीते दिन भी BPSC 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 में कथित तौर पर अनियमितताओं को लेकर इस इम्तिहान को रद्द किये जाने की मांग कर रहे प्रदशर्नकारियों ने बृहस्पतिवार को आयोग के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस ने 350 प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं और चार लोगों को गिरफ्तार करने के अलावा 30 लोगों को हिरासत में लिया।

छात्रों पर लाठीचार्ज नहीं

पुलिस ने कहा कि जहां आयोग का कार्यालय स्थित है वह प्रतिबंधित क्षेत्र है और वहां किसी भी तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रदर्शनकारियों पर 'कोई लाठीचार्ज' नहीं किया गया है, लेकिन उन पर पुलिस मुख्यालय, राजभवन और मुख्यमंत्री आवास जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के करीब स्थित क्षेत्र में सड़क यातायात को बाधित करने के लिए मामला दर्ज किया गया है।

30 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

जिलाधिकारी ने बताया, "पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को भड़काने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और प्रतिबंधित क्षेत्र में हंगामा करने वाले 30 लोगों को हिरासत में लिया है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।"

पटना के शिक्षक भी हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार चार लोगों में से एक पटना के शिक्षक रामान्शु मिश्रा भी शामिल हैं। पुलिस ने सचिवालय और कोतवाली थाने में 350 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं। डीएम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी चार लोगों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: सोनिया के 'बेचारी महिला' वाले बयान पर राष्ट्रपति भवन की प्रतिक्रिया, कहा- शीर्ष पद की गरिमा को ठेस पहुंची

अपडेटेड 16:42 IST, January 31st 2025