अपडेटेड 25 August 2025 at 19:39 IST
Sarkari Naukri: BPSC ने 935 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, जानिए क्या है लास्ट डेट
बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक शिक्षा विकास अधिकारी (AEDO) के पोस्ट पर 935 भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू होगी।
- भारत
- 2 min read

बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक शिक्षा विकास अधिकारी (AEDO) के पोस्ट पर 935 वैकेंसी निकाली है। अब कई युवाओं को अफसर बनने का सुनहरा मौका मिलेगा, आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू होगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हम बताते हैं पूरा प्रोसेस।
आवेदन तिथि
27 अगस्त 2025 से शुरु
आवेदन की अंतिम तिथि
26 सितंबर 2025 (विस्तारित)
परीक्षा पैटर्न
सामान्य अध्ययन, सामान्य योग्यता प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
Advertisement
परीक्षा की अवधि
मात्र 2 घंटे की होगी।
नेगेटिव मार्किंग
गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
Advertisement
शैक्षिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री।
कितना लगेगा आयु सीमा
इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वालों को 100 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा बायोमेट्रिक शुल्क का ₹200 लगेगा।
सिलेक्शन प्रोसेस क्या है
रिटन एग्जाम पास करने के बेस पर
आयु सीमा
न्यून्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष
अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष
सैलरी कितनी मिलती है?
बेसिक पे 29,200 रुपए प्रति माह मिलेगी।
आवेदन कैसे करें? जानें
आवेदन करने वाले लोग सबसे पहले अपने लैपटॉप या मोबाइल फोन पर वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in को ओपन करें। वेबसाइट पर BPSC की इस भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
इसके बाद नोटिफिकेशन में “Apply Online” बटन पर क्लिक करें।
अब अपना पंजीकरण करें और फॉर्म को ठीक से भरें।
अब आप फॉर्म में मांगे गएं जानकारी और दस्तावेज को सही से भरें।
इसके बाद फीस ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें ताकि भविष्य में जरुरत पड़ने पर इसे इस्तेमाल किया जा सके।
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओँ के लिए बिहार सरकार की ओर से आपके लिए शानदार मौका है। सभी योग्यताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर अपने करियर को नई दिशा दें सकते हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 25 August 2025 at 19:04 IST